विधानसभा अध्यक्ष ने एसएसआरबी ककीरा में पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग पाठ्यक्रम का किया शुभारंभ

--Advertisement--

एमएससी नर्सिंग पाठ्यक्रम शुरू करने का दिया आश्वासन, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ककीरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में होगा स्तरोन्नत – कुलदीप सिंह पठानियां

चंबा, (ककीरा) मई 22 – भूषण गुरूंग 

विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने आज स्वामी श्री हरिगिरी चैरिटेबल ट्रस्ट के तहत स्वामी श्री राजेश्वरानंद भारती (एसएसआरबी) नर्सिंग प्रशिक्षण संस्थान ककीरा में पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग पाठ्यक्रम का शुभारंभ किया।

कुलदीप सिंह पठानिया ने इस अवसर आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि स्वामी श्री हरीगिरी मल्टी स्पेशलिटी चिकित्सालय लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवा रहा है।

उन्होंने कहा कि स्वामी श्री राजेश्वरानंद भारती नर्सिंग प्रशिक्षण संस्थान ककीरा में पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग पाठ्यक्रम के शुरू होने से अब जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी (जीएनएम) का डिप्लोमा प्राप्त प्रशिक्षणार्थियों को इस संस्थान द्वारा दो वर्षीय बीएससी नर्सिंग की डिग्री के पाठ्यक्रम की सुविधा उपलब्ध होगी। साथ में उन्होंने ये भी कहा कि संस्थान द्वारा वर्ष 2023 से बीएससी नर्सिंग पाठ्यक्रम का प्रशिक्षण भी उपलब्ध करवाया जा रहा है।

विधानसभा अध्यक्ष ने संस्थान प्रबंधन की मांग पर आने वाले समय के दौरान यहां एमएससी नर्सिंग पाठ्यक्रम को शुरू करने का भी आश्वासन दिया। उन्होंने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि संस्थान आने वाले समय के दौरान एक उत्कृष्ट चिकित्सा महाविद्यालय के रूप में अपनी पहचान स्थापित करेगा।

कुलदीप सिंह पठानिया ने लोगों को जल्द प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तथा हेल्थ एव्ं वैलनेस केंद्र ककीरा को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्तरोन्नत करने का भरोसा देते हुए भटियात क्षेत्र में एक स्किल यूनिवर्सिटी खोलने की भी बात कही।

विधानसभा अध्यक्ष ने संस्थान की अर्जित उपलब्धियों पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि प्रशिक्षणार्थियों को उत्कृष्ट नर्सिंग सेवाओं का प्रशिक्षण प्रदान करने के साथ उच्चतम सामाजिक सरोकारों के समावेश के चलते आज देश भर के चिकित्सा संस्थान यहां से नर्सिंग व्यवसाय का प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके प्रशिक्षणार्थियों को नियुक्ति दे रहे हैं।

उन्होंने कहा कि इससे न केवल संस्थान का नाम ऊंचा हो रहा है, अपितु प्रशिक्षणार्थियों की शत-प्रतिशत प्लेसमेंट भी सुनिश्चित हो रही है।

इससे पहले स्वामी श्री राजेश्वरानंद भारती नर्सिंग प्रशिक्षण संस्थान के प्रधानाचार्य कांता अजय कुमार ने स्वागत संबोधन रखते हुए संस्थान द्वारा अर्जित उपलब्धियां की जानकारी भी प्रदान की।

ये रहे उपस्थित

इस अवसर पर एसडीएम पारस अग्रवाल, पुलिस उपाधीक्षक योगराज चंदेल,वन मंडल अधिकारी रजनीश महाजन, वन मंडल अधिकारी परियोजना राम पॉल, अधिशासी अभियंता जल शक्ति राकेश ठाकुर, खंड विकास अधिकारी अनिल गुराडा, खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. शाम लाल , स्वामी श्री हरिगिरी चैरिटेबल ट्रस्ट के सदस्य गोविंद भाई ओझा, भरत भाई, रवि भाई, यशवन्त भाई मोदी, ओंकार सिंह राठौर, संजीव वत्स, मनोज वत्स, देवेन्द्र राज महाजन, तरुण मल्होत्रा सहित संस्थान के प्रशिक्षणार्थी एवं स्थानीय गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

इसी महीने तय होगा पंचायत चुनाव आरक्षण रोस्टर, 15 दिसंबर से 15 जनवरी तक होने हैं इलेक्शन

शिमला - नितिश पठानियां हिमाचल में पंचायती राज चुनाव के...

शाहपुर में इंजीनियर डे पर समानित किए कर्मचारी

शाहपुर - कोहली इंजीनियर डे पर जल शक्ति विभाग मंडल...

ब्लू स्टार इंडिया देगी युवाओं को रोजगार, 80 पदों पर भर्ती

उप-रोजगार कार्यालय, नगरोटा बगवां में 19 सितम्बर, 2025 को...