14 साल से झेल रही थी मानसिक और शारीरिक उत्पीड़न, दो बच्चों की मां ने तोड़ा दम
मंडी – अजय सूर्या
जिला मंडी के पंडोह कस्बे के समीपवर्ती गांव साम्बल में ससुराल पक्ष की प्रताड़ना से तंग आकर एक 32 वर्षीय विवाहित महिला ने आत्महत्या कर ली। मृतका की पहचान बनीता देवी पत्नी नरेश कुमार के रूप में हुई है।
यह घटना रविवार रात की है, जब बनीता ने अपने कमरे में फंदा लगाकर जीवन लीला समाप्त कर ली। सोमवार को पुलिस ने मृतका के शव का पोस्टमार्टम मंडी के जोनल अस्पताल में करवाकर परिजनों को सौंप दिया। मृतका के दो छोटे बच्चे भी हैं।
इस संबंध में सदर थाना पुलिस ने मृतका के पिता तेज राम की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पति नरेश कुमार और सास-ससुर को गिरफ्तार कर लिया है।
पिता ने आरोप लगाया है कि शादी के बाद से ही उनकी बेटी को मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा था, जिससे तंग आकर उसने यह कठोर कदम उठाया। पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 306 और अन्य संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।
एसपी मंडी साक्षी वर्मा के बोल
एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि प्रारंभिक जांच के आधार पर पति और सास-ससुर को गिरफ्तार कर लिया गया है तथा मामले की आगे की जांच जारी है।