समर फेस्टिवल को लेकर तैयारियां शुरू, रिज पर कोबल स्टोन का कार्य भी तेज

--Advertisement--

शिमला – नितिश पठानियां

समर फेस्टिवल को लेकर जिला प्रशासन की तैयारियां शुरू हो गई हैं। इसको लेकर रिज पर कोबल स्टोन लगाने के कार्य को लेकर भी दिशा निर्देश जारी हो गए हैं कि समर फेस्टिवल से पहले यह कार्य पूरा हो जाए।

क्योंकि जिला प्रशासन ने फैसला लिया है कि आशियाना के सामने इस साल स्टेज लगाया जाना है। ऐसे में कोबल स्टोन के कार्य को लेकर कर्मचारियों ने तेजी कर दी है।

एमसी प्रशासन के अनुसार इस माह यह काम पूरा कर लिया जाएगा। किन्ही कारणों के चलते योजना में थोड़ा बदलाव किया गया हैं।

योजना के तहत पहले राष्ट्रीय ध्वज के पास से लेकर स्कैंडल पॉइंट तक कोबल स्टोन लगाया जाना था। लेकिन अब कोबल स्टोन राष्ट्रीय ध्वज के पास ही लगाया जा रहा हैं और स्कैंडल पॉइंट तक लगाने का काम अगले चरण में पूरा किया जाएगा।

ऐसे में प्रस्तावित शिमला ग्रीष्मकालीन महोत्सव के पहले रिज मैदान के उक्त भाग में कोबल स्टोन लगाने का काम पूरा हो जाएगा।

नगर निगम के महापौर सुरेंद्र चैहान ने बताया कि राष्ट्रीय ध्वज के पास से लेकर स्कैंडल पॉइंट तक कोबल स्टोन लगाया जाना है, लेकिन पहले चरण में अब कोबल स्टोन राष्ट्रीय ध्वज के पास ही लगाया जा रहा हैं और स्कैंडल पॉइंट तक लगाने का काम अगले चरण में पूरा किया जाएगा।

महापौर ने बताया कि काम काफी हद तक पूरा हो चुका है और ग्रीष्मकालीन महोत्सव से पहले की काम पूरा हो जाएगा, ताकि यहां आने वाले पर्यटको व लोगों को परेशानी ना हो।

महापौर ने बताया कि चल रहे काम के दौरान भी लोगो को किसी प्रकार की कोई समस्या ना हो इसका पूरा ख्याल रखा गया है और एम्बुलेंस व अन्य गाडियों के सही ढंग से गुजरने के लिए भी पूरी व्यवस्था की गई है।

बता दें कि बार-बार टारिंग करने से रिज का स्तर बिगड़ रहा है और सड़क किनारे का ड्रेनेज सिस्टम भी प्रभावित हो रहा है। बारिश के पानी की निकासी सही ढंग से न हो पाने के कारण पानी जमा हो जाता है।

ऐसे में कोबल स्टोन का इस्तेमाल टारिंग से जुड़ी समस्याओं का समाधान करेगा और मैदान की खूबसूरती को भी बढ़ाएगा। ऐतिहासिक रिज मैदान पर करीब डेढ़ फुट मोटी टारिंग की परत बन चुकी है, जिसके कारण यहां अतिरिक्त बोझ पड़ रहा है।

जब भी नई नगर निगम का गठन होता है, हर दो साल में रिज मैदान पर टारिंग का काम किया जाता है। कोबल स्टोन बिछाने से रिज मैदान को एक नया आकर्षक रूप मिलेगा, जो इस हेरिटेज शहर की पहचान को और भी मजबूत करेगा।

बता दे कि सालो पहले माल रोड पर रोटरी क्लब के पास पहले ही एक हिस्से में कोबल स्टोन बिछाए जा चुके हैं जिन्हें लोगों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। इसी तर्ज पर अब पूरे रिज मैदान और बाद में माल रोड पर भी यह काम किया जाएगा।

लोकल कलाकारों के लिए समर फेस्टिवल में मिलेगी स्पेशल नाइट

समर फेस्टिल में इस साल लोकल कलाकारों को ज्रूादा प्रमुख्ता दी जा रही है। इस साल भी लोकल हिमाचली कलाकारों के लिए समर फेस्टिवल में स्पेशल नाइट दी जा रही है। इसके अलावा दिन में भी लोकल कलाकारों को स्टेज में प्रस्तुति देने का मौका दिया जाएगा।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

इसी महीने तय होगा पंचायत चुनाव आरक्षण रोस्टर, 15 दिसंबर से 15 जनवरी तक होने हैं इलेक्शन

शिमला - नितिश पठानियां हिमाचल में पंचायती राज चुनाव के...

शाहपुर में इंजीनियर डे पर समानित किए कर्मचारी

शाहपुर - कोहली इंजीनियर डे पर जल शक्ति विभाग मंडल...

ब्लू स्टार इंडिया देगी युवाओं को रोजगार, 80 पदों पर भर्ती

उप-रोजगार कार्यालय, नगरोटा बगवां में 19 सितम्बर, 2025 को...