एम्बुलेंस की आड़ में हो रहा था नशे का कारोबार, दो गिरफ्तार

--Advertisement--

एम्बुलेंस की आड़ में हो रहा था नशे का कारोबार, दो गिरफ्तार

शिमला – नितिश पठानियां

राजधानी के सुन्नी थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक एम्बुलेंस के माध्यम से चिट्टा (हेरोइन) बेच रहे दो युवकों को रंगे हाथों पकड़ा है। आरोपियों के कब्जे से 2 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 21 और 29 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

इस कार्रवाई की शुरुआत एक स्थानीय नागरिक राजेश पुत्र किशोरी लाल निवासी बसंतपुर की सतर्कता से हुई। दरअसल राजेश को सूचना मिली थी कि कुछ युवक एम्बुलेंस  (HP 07F-1670) के जरिये इलाके में चिट्टा बेचने का काम कर रहे हैं। सूचना की गंभीरता को समझते हुए उन्होंने अन्य स्थानीय लोगों के साथ मिलकर संदिग्ध एम्बुलेंस को बसंतपुर क्षेत्र में रोका।

स्थानीय लोगों द्वारा की गई पूछताछ के दौरान एम्बुलेंस में मौजूद जितेश चौहान नामक युवक ने डैशबोर्ड से चिट्टा निकालकर दिखाया। यह देखकर लोगों ने तुरंत पुलिस थाना सुन्नी को सूचित किया। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और दोनों युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की। तलाशी लेने पर एम्बुलेंस से 2 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ।

पकड़े गए आरोपियों की पहचान जितेश चौहान (26) निवासी गुमा और दीपांशु चौहान (29) निवासी लोअर फागली, जिला शिमला के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार यह एम्बुलेंस एक निजी सोसायटी द्वारा संचालित की जा रही थी। जानकारी अनुसार ये भी सामने आया है कि आरोपी चिट्टा मांग के अनुसार कम मात्रा में साथ रखते थे ताकि पुलिस की नजर में न आएं।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मामले की विस्तृत जांच जारी है। पुलिस यह जानने का प्रयास कर रही है कि यह चिट्टा कहां से खरीदा जा रहा था और किन लोगों को बेचा जा रहा था। साथ ही इस बात की भी जांच की जा रही है कि कहीं इस नेटवर्क में और लोग तो शामिल नहीं हैं।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

इसी महीने तय होगा पंचायत चुनाव आरक्षण रोस्टर, 15 दिसंबर से 15 जनवरी तक होने हैं इलेक्शन

शिमला - नितिश पठानियां हिमाचल में पंचायती राज चुनाव के...

शाहपुर में इंजीनियर डे पर समानित किए कर्मचारी

शाहपुर - कोहली इंजीनियर डे पर जल शक्ति विभाग मंडल...

ब्लू स्टार इंडिया देगी युवाओं को रोजगार, 80 पदों पर भर्ती

उप-रोजगार कार्यालय, नगरोटा बगवां में 19 सितम्बर, 2025 को...