कृषि मंत्री चंद्र कुमार ने जलशक्ति विभाग और विद्युत बोर्ड के अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक, दिए निर्देश
ज्वाली – शिवू ठाकुर
कृषि एवं पशुपालन मंत्री चंद्र कुमार ने मंगलवार को लोक निर्माण विभाग जवाली के विश्रामगृह में जलशक्ति विभाग एवं विद्युत बोर्ड के अधिकारियों के साथ एक बैठक की। बैठक में गर्मियों के मौसम में जल एवं विद्युत आपूर्ति की सुचारु व्यवस्था सुनिश्चित करने, निर्माणाधीन परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा करने और चालू वित्तीय वर्ष में विकासकार्यों की प्राथमिकताओं को तय करने पर चर्चा की गई।
कृषि मंत्री चंद्र कुमार ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि उपमंडल के जवाली, नगरोटा सूरियां तथा कोटला क्षेत्रों में जनता को बिजली व पानी की कोई समस्या न हो। उन्होंने कहा कि ग्रीष्मकाल में बढ़ती मांग को देखते हुए जल व बिजली सेवाओं की नियमित निगरानी की जाए और शिकायतों का त्वरित समाधान किया जाए।
चंद्र कुमार ने उन लोगों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं जो टुल्लू पंप लगाकर सरकारी जल आपूर्ति लाइनों से अवैध रूप से पानी खींचते हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों की पहचान कर उनके विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाए क्योंकि इससे आम जनता को पेयजल संकट का सामना करना पड़ता है।
बिजली आपूर्ति की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में लो वोल्टेज की समस्या से निजात दिलाने हेतु नए ट्रांसफार्मर लगाए जा रहे हैं एवं नई पावर लाइनों का विस्तार किया जा रहा है। इससे विशेषकर ग्रामीण इलाकों में स्थिर व मजबूत बिजली आपूर्ति सुनिश्चित होगी।
उन्होंने निर्देश दिए कि सभी निर्माणाधीन परियोजनाएं तय समयसीमा में और गुणवत्ता मानकों के अनुरूप पूर्ण की जाएं। कृषि मंत्री ने अधिकारियों से फील्ड में सक्रिय रहने, कार्यों की नियमित निगरानी करने और जनता के साथ सीधा संवाद बनाए रखने की अपील की। सरकार की प्राथमिकता जनसेवा है और विभागों को मिलकर यह सुनिश्चित करना चाहिए कि जनता को मूलभूत सुविधाएं बिना किसी बाधा के मिलती रहें।
ये रहे उपस्थित
बैठक में बिजली बोर्ड के अधिशाषी अभियंता विशाल पत्रवाल, जल शक्ति विभाग के अधिशाषी अभियंता अजय शर्मा, विभागीय एसडीओ तथा जेई मौजूद रहे।