रिवालसर – अजय सूर्या
पी.एम. श्री राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रिवालसर में 2 HP बटालियन एनसीसी मंडी के कैडेट्स द्वारा मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। यह मॉक ड्रिल हिमाचल प्रदेश होमगार्ड्स एवं पुलिस विभाग की निगरानी में संपन्न हुई।
विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री नित्यानंद वशिष्ठ ने विद्यार्थियों को आपदा प्रबंधन के महत्व पर बल देते हुए सतर्क एवं सजग रहने की प्रेरणा दी। इस अभ्यास के दौरान विद्यालय में विभिन्न आपदा प्रबंधन टीमों का गठन किया गया, जिनमें चेतावनी एवं प्रचार-प्रसार टीम, सुरक्षित निकासी टीम, खोज एवं बचाव दल, अग्नि सुरक्षा दल, प्राथमिक उपचार टीम, बस सुरक्षा टीम तथा स्थल सुरक्षा टीम शामिल रहीं। सभी टीमों ने समर्पित प्रयासों से मॉक ड्रिल को सफल बनाया।
फायर सब स्टेशन रिवालसर के फायर अधिकारी श्री हेम सिंह ने विद्यार्थियों को आपदा के समय त्वरित प्रतिक्रिया एवं सुरक्षित स्थान पर पहुंचने के उपायों से अवगत करवाया। एनसीसी कैडेट रिया ने आतंकवादी हमले, वायु हमले एवं परमाणु हमले जैसी आपदाओं से संबंधित SOPs के बारे में जानकारी साझा की।
एसोसिएट एनसीसी अधिकारी श्री नरेंद्र ठाकुर ने कैडेट्स को आपदा की स्थिति में एनसीसी कैडेट के कर्तव्यों के विषय में मार्गदर्शन प्रदान किया।
इस अवसर पर विद्यालय का संपूर्ण स्टाफ एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे। मॉक ड्रिल को सफल बनाने में फायर अधिकारी हेम सिंह, कर्म सिंह, टेकचंद, राजकुमार, सोहन सिंह, राजेंद्र, श्यामलाल, लेखराम, वीर सिंह, होशियार सिंह तथा पुलिस विभाग से श्री हितेंद्र एवं श्री खेमचंद का विशेष सहयोग रहा।