हिमखबर डेस्क
ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक के बाद हिमाचल प्रदेश में धर्मशाला का गग्गल एयरपोर्ट बंद कर दिया गया है। वहीं, सीएम सुक्खविंदर सिंह सुक्खू का कुल्लू के बंजार का दौरा भी रद्द कर दिया गया है। एयर स्ट्राइक के बाद उत्तर भारत में एयर स्पेस को सरकार ने बंद कर दिया है और इसी के चलते सीएम सुक्खू का हेलीकॉप्टर भी उड़ान नहीं भर पाया।
जानकारी के अनुसार, सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत सीएम सुक्खू कुल्लू के बंजार के शर्ची गांव के दौरान पर बुधवार को जाने वाले थे। यहां पर सीएम के आने की पूरी तैयारियां हो चुकी थी लेकिन बीती रात को भारतीय सेना ने पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया और इस वजह से अब हिमाचल प्रदेश में भी एयर स्पेस को बंद किया गया है।
साथ ही बड़ी संख्या में भीड़ जुटाने पर भी रोक लगाई गई है क्योंकि सीएम के प्रोग्राम के दौरान भी ‘मास गैदरिंग’ यानी भीड़ एकत्र होनी थी। उधर, सीएम का दौरा रद्द होने के बाद अब प्रशासन की तरफ से कुर्सियों और अन्य इंतजाम को हटा लिया गया है।
सीएमओ दफ्तर की तरफ से बयान में कहा कि पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर भारत के हमले के बाद मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का बंजार दौरा रद्द किया गया है। सीएम ने थोड़ी देर में आपात बैठक बुलाई है और ताज़ा हालात की समीक्षा की जाएगी। थोड़ी देर बाद होने वाली इस बैठक में मुख्यमंत्री प्रदेश के उच्च अधिकारियों के साथ सुरक्षा व्यवस्था सहित विभिन्न विषयों पर चर्चा करेंगे।
धर्मशाला का एयरपोर्ट बंद
वहीं, हिमाचल के कांगड़ा में गग्गल एयरपोर्ट को भी बंद कर दिया गया है और यहां पर आने वाली सभी फ्लाइट कैंसिल कर दी गई हैं। उत्तर भारत में चंडीगढ़, सहित अन्य एयरपोर्ट भी बंद किए गए हैं। ऐसे में हवाई सेवाएं प्रदान करने वाली कंपनियों ने अपनी यात्रियों को एडवायजरी जारी की है।