शिमला – नितिश पठानियां
बिहार के 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने आईपीएल में तहलका मचा दिया है। वैभव सूर्यवंशी को क्रिकेट का वंडर ब्बॉय और डाइनामाइट तक कहा जा रहा है। सूर्यवंशी ने अपने पहले ही आईपीएल सीजन में बल्ले से तूफान ला दिया और गेंदबाजी की जमकर क्लास लगाई है।
इस 14 साल के बच्चे से बड़े बड़े बॉलर्स भी खौफ खा रहे हैं। राजस्थान का लेफ्ट हैंडर बैटर गेंद को अपनी ताकत से बाहर भेजने की क्षमता रखता है। हर तरफ वैभव की ताबड़तोड़ बैटिंग की तारीफ हो रही है। बिहार से निकलकर 14 साल की ही उम्र में बॉलर्स की बखियां उधेड़ देना आसान बात नहीं है। अब हिमाचल पुलिस ने भी वैभव को लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है।
हिमाचल पुलिस ने अपने पोस्ट में लिखा वैभव ने 14 साल की छोटी सी उम्र में बड़ा फैसला लिया, नशा नहीं, जिंदगी में कुछ बड़ा करना है। तुम किस रास्ते पर हो? सोचो, समझो, नशा छोड़ो। दरअसल इस पोस्ट के जरिए हिमाचल पुलिस ने युवाओं को नशा मुक्ति का संदेश दिया है और युवाओं से नशा छोड़ने और इस राह पर न चलने की अपील की है।
ट्रैफिक नियमों की पालना का संदेश
हिमाचल पुलिस सेलिब्रिटी के जरिए सोशल मीडिया पर लोगों को नशे, ट्रैफिक रूल्स के बारे में जागरुक करती रहती है। इसके लिए हिमाचल पुलिस ट्रेंडिंग चीजों, चर्चाओं में किसी सेलिब्रिटी या सोशल मीडिया पर वायरल चीजों का भी सहारा लेती है।
हाल ही में पुलिस ने सनराइजर हैदराबाद के स्टार ओपनर अभिषेक शर्मा सेंचुरी मोमेंट को पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने शतक लगाने के बाद हवा में एक कार्ड लहराया था। ये तस्वीर इसके बाद वायरल हो गई थी। सोशल मीडिया पर उस तस्वीर का इस्तेमाल करते हुए हुए हिमाचल पुलिस ने लिखा था ‘तेज़ रफ़्तार मत बनो खतरा, रफ़्तार नहीं, संभलकर चलो-पहाड़ बुलाते हैं सुकून से!’
चालान और मौगेंबो
हिमाचल पुलिस ने दोपहिया वाहन पर ट्रिपलिंग न करने और हेलमेट लगाने के लिए लोगों को जागरुक किया था। इस पोस्ट में पुलिस सदाबहार विलेन औल लोगों के मन में बस चुके मौगेंबो के कैरेक्टर का इस्तेमाल किया था।
दरअसल पुलिस का तरीका एकदम नायाब है। इन दिनों हर व्यक्ति सोशल मीडिया से जुड़ा हुआ है। इसी के चलते हिमाचल पुलिस भी सोशल मीडिया का उपयोग करते हुए लोगों में जागरुकता फैलाने का काम कर रही है।