एसपीयू के छात्रों ने धार्मिक स्थलों की जानकारी के लिए तैयार किया एक ऐप, नगर निगम सहयोग से एक माह बाद होगी लॉन्चिंग
मंडी – अजय सूर्या
मात्र तीन साल पहले मंडी में शुरू हुई सरदार पटेल यूनिवर्सिटी के छात्रों ने नए आयाम स्थापित करना शुरू कर दिए हैं। कुछ माह पहले एसपीयू में अध्ययनरत एमसीए के 7 छात्रों ने मंडी शहर का दिल कही जाने वाली इंदिरा मार्केट में स्थापित 236 दुकानों के लिए नेविगेशन ऐप बनाई थी, वहीं अब यही छात्र छोटी काशी मंडी में स्थित धार्मिक स्थलों तक पहुंचने के लिए “मंडी दर्शन ऐप” लॉन्च करने जा रहे हैं।
नगर निगम मंडी के सहयोग से छात्र इस ऐप को तैयार कर रहे हैं। इस ऐप में जहां मंदिरों के इतिहास की जानकारी उपलब्ध रहेगी, वहीं धार्मिक स्थलों तक भी यह ऐप लोगों को लेकर जाएगी. मात्र 26 हजार के बजट से इस ऐप को छात्र तैयार करेंगे।
सोमवार को नगर निगम मंडी की बैठक में इन छात्रों ने इस ऐप के प्रोटोटाइप की प्रस्तुति भी दी है, जिसके बाद हाउस ने इन्हें ऐप पर काम करने की मंजूरी देते हुए इस पर खर्च होने वाले बजट को वहन करने का भी आश्वासन दिया है।
ऐप में किया गया ओपन स्ट्रीट मैप का इस्तेमाल
ऐप डेवलपर और एसपीयू छात्र आशीष शर्मा ने बताया कि ‘यहां के धार्मिक स्थलों में बहुत से श्रद्धालु और पर्यटक पहुंचते हैं, लेकिन सही दिशा का ज्ञान न होने के कारण इन श्रद्धालुओं और पर्यटकों को इधर-उधर भटकना पड़ता है। पर्यटकों और श्रद्धालुओं की इस समस्या को दूर करने के लिए इस ऐप को तैयार किया गया है, जिसके माध्यम से अब पर्यटक आसानी से इन धार्मिक स्थलों तक पहुंच सकेंगे।
धार्मिक स्थानों तक पहुंचने के लिए ऐप में ओपन स्ट्रीट मैप का इस्तेमाल किया गया है। वहीं, 360 डिग्री एंगल से धार्मिक स्थलों को दर्शाया गया है। मंडी में भूतनाथ, पंचवक्त्र,अर्धनारीश्वर मंदिर, त्रिलोकीनाथ समेत कई प्राचीन मंदिर हैं। यहां हर साल लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं।
एक माह बाद होगी लॉन्चिंग
वहीं, नगर निगम के मेयर वीरेंद्र भट्ट ने बताया कि ‘निगम की बैठक में हाउस ने इस ऐप को बनाने के लिए मंजूरी दे दी है। इसमें धार्मिक स्थलों सहित बावड़ियों की भी जानकारी उपलब्ध रहेगी। एसपीयू के ये छात्र पिछले कई महीनों से इस पर काम कर रहे हैं और एक माह बाद इस ऐप की लॉन्चिंग कर दी जाएगी।
मेरा ऑटो ऐप भी तैयार कर रहे छात्र
बता दें कि ये सभी छात्र सरदार पटेल यूनिवर्सिटी में कंप्यूटर साइंस में एमसीए कर रहे हैं। यूनिवर्सिटी के एआई रोबोटिक क्लब के तहत ये छात्र इन प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे हैं। इंदिरा मार्केट की शॉप नेविगेशन प्रोजेक्ट से पहले इन छात्रों ने एसपीयू में क्लाइमेट क्लॉक भी स्थापित की है। इसके अलावा इनके द्वारा बड़े शहरों में ओला, उबर की तर्ज पर मंडी में ऑटो के लिए “मेरा ऑटो ऐप” भी तैयार की जा रही है।