कोटला – व्यूरो रिपोर्ट
उप तहसील कोटला के अंतर्गत आने वाली देव भूमि मां बगलामुखी कोटला टैक्सी ड्राइवर यूनियन की बैठक आज पैलेस कुठेड़ में संपन्न हुई। जिसमें केन्द्र सरकार द्वारा लाइसैंस, रजिस्ट्रेशन फीस में वृद्धि करने के विरोध में टैक्सी ऑपरेटरों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।
देव भूमि बगलामुखी ऑपरेटर यूनियन ने वाहनों की लाइसैंस व रजिस्ट्रेशन फीस बढ़ौतरी करने पर कड़ा एतराज जताया और आज जमकर केन्द्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।
टैक्सी यूनियन प्रधान नरेश कुमार के बोल
इस अवसर पर टैक्सी यूनियन के प्रधान नरेश कुमार ने कहा कि सरकार ने मनमानी करते हुए टैक्सी ऑपरेटरों पर जबरदस्ती फीस बढ़ौतरी की है, जिसे जल्द वापिस लेना चाहिए।
उंन्होने बताया कि हम टैक्सी ऑपरेटर काफी सारे फंड व फीस देकर टैक्सी चला रहे है लेकिन कुछ प्राइवेट कारों में सवारियों को ढो रहे हैं। सरकार व प्रशासन को उन ओर भी शिकंजा कसना चाहिए।
टैक्सी ऑपरेटरों की बैठक में निर्णय लिया गया कि परमिट 12 वर्ष की जगह 15 वर्ष किया जाए। वही टैक्सी यूनियन ने जताया की टैक्सी ऑपरेटर अन्य राज्यों में टैक्सी लेकर नहीं जाएंगे।
ये रहे उपस्थित
इस मौके पर पुलिस चौकी कोटला प्रभारी संजीव धामी, सुरेन्द्र कुमार, टैक्सी यूनियन के प्रधान नरेश कुमार, उप प्रधान मनोज कुमार, सचिव बलविंदर सिंह, महासचिव वाशिंर दीन, कोषाध्यक्ष सतीश कुमार, कार्यकारिणी सदस्य वीर सिंह, कार्यकारिणी सदस्य कमल कृष्ण आदि कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।