हिमाचल की बहनों के लिए गुड न्यूज, 15 अप्रैल को 1500 रुपये देने की तैयारी; लिस्ट में हजारों महिलाएं शामिल

--Advertisement--

शिमला – नितिश पठानियां

प्रदेश सरकार नारी शक्ति को सशक्त और समर्थ बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। प्रतिबद्धता की इस कड़ी में जनजातीय पांगी क्षेत्र में आयोजित होने वाले हिमाचल दिवस के अवसर पर महिलाओं को वित्तीय सम्मान प्रदान किया जाएगा।

सचिवालय में वित्त विभाग द्वारा आयोजित बैठक में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की निदेशक के साथ चर्चा हुई। महिलाओं को 1500 रुपये प्रदान करने का तंत्र, मेकेनिज्म तैयार किया जा रहा है और धनराशि जुटाने पर भी मंथन हुआ। 15 अप्रैल को चंबा जिला के पांगी उप-मंडल में हिमाचल दिवस का राज्य स्तरीय समारोह आयोजित किया जा रहा है।

पांगी उप-मंडल की महिलाओं को मिलेगी राशि

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में आयोजित होने वाले समारोह में इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना के तहत पांगी उप-मंडल की हजारों महिलाओं को 1500 रुपये की सम्मान राशि जारी करने का शुभारंभ करेंगे।

बता दे कि हिमाचल दिवस के अवसर पर आमतौर पर कर्मचारियों को महंगाई भत्ता की किश्त प्रदान करने की घोषणा होती रही है। इस वित्त वर्ष के बजट में घोषित नई योजनाओं में से किसी एक योजना का शुभारंभ हो सकता है।

मुख्यमंत्री अहमदाबाद में आयोजित कांग्रेस के अधिवेशन से दिल्ली लौट आए हैं और उसके बाद हमीरपुर जिला के दौरे पर आएंगे और अंतत: पांगी में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय हिमाचल दिवस के समारोह में शामिल होंगे।

काजा से हुई थी शुरुआत

महिलाओं को 1500 रुपये की मासिक सम्मान धनराशि जारी करने की योजना की शुरूआत लाहुल-स्पीति जिला के काजा से हुई थी। अभी इस योजना के तहत 30929 पात्र लाभार्थी महिलाओं को 21.93 करोड़ की धनराशि जारी हो चुकी है। इस योजना की शुरूआत वर्ष 2023 में हुई थी। उसके बाद शिमला जिला के डोडरा क्वार की महिलाओं को ये सम्मान राशि प्राप्त हुई है। प्रदेश के कई स्थानों पर महिलाओं को सम्मान निधि प्रदान करने की शुरूआत हो चुकी है।

15 हजार बच्चे लाभांवित होंगे

सरकार ने वर्तमान बजट में इंदिरा गांधी सुख शिक्षा योजना के तहत 18 वर्ष ये अधिक आयु के पात्र 15 हजार युवाओं को लाने का निर्णय लिया है। विधवा, निराश्रित विधवा महिला व विकलांग माता-पिता के बच्चों को इस में शामिल किया गया है।

इसके अतिरिक्त दूसरों के घरों में काम करके परिवार का गुजारा चलाने वाली महिलाओं को भी इस योजना के दायरे में लाया जा रहा है। पहली जून, 2025 से इस योजना के तहत महिलाओं की पात्र बेटियों को 1500 रुपये मिलना शुरू हो जाएगा।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

हिमाचल में 58 साल से बढ़ सकती है रिटायरमेंट की उम्र, सरकार करने जा रही तैयारी; पढ़ें तीन बड़ी सिफारिशें

शिमला - नितिश पठानियां राज्य सरकार कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति आयु...

पाकिस्तानियों को निकाला, अब बांग्लादेशी और रोहिंग्या घुसपैठियों की बारी

हिमखबर डेस्क जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के...