ऊना – अमित शर्मा
अम्ब-ऊना हाईवे पर धुसाड़ा में हुए सड़क हादसे में एक बाइक सवार की मौत हो गई, जबकि एक ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस के अनुसार, अम्ब से ऊना की ओर जा रहे ट्रक की टक्कर विपरीत दिशा से आ रही बाइक से हो गई। इस दौरान सड़क किनारे पैदल जा रहा एक अन्य ट्रक चालक भी चपेट में आ गया।
हादसे में बाइक सवार अनिल कुमार (30) पुत्र सतीश कुमार निवासी ततवानी, शाहपुर (कांगड़ा) गंभीर रूप से घायल हुआ, जिसे क्षेत्रीय अस्पताल ऊना ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। वहीं, ट्रक चालक अनिल कुमार (31) पुत्र लाल चंद निवासी सुराली, खुंडियां (कांगड़ा) को गंभीर हालत में टांडा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया।
बताया जा रहा है कि मौत का शिकार हुआ युवक बाइक पर बद्दी से अपने घर जा रहा था, जबकि घायल ट्रक चालक सड़क किनारे वाहन खड़ा कर पैदल जा रहा था।
थाना प्रभारी अम्ब अनिल उपाध्याय के बोल
थाना प्रभारी अम्ब अनिल उपाध्याय ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने हादसे में शामिल वाहनों को कब्जे में लेकर मामला दर्ज कर लिया है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है और आगामी कार्रवाई जारी है।