जोनल हॉस्पिटल मंडी में बैरा टेस्ट सुविधा शुरू, नहीं जाना पड़ेगा शिमला और टांडा

--Advertisement--

मंडी – अजय सूर्या

मंडी के जोनल हॉस्पिटल में बैरा यानी ब्रेनस्टेम इवोक्ड रिस्पांस ऑडियोमेट्री (BERA) टेस्ट की सुविधा शुरू हो चुकी है। इस टेस्ट के लिए पहले लोगों को शिमला या फिर टांडा जाना पड़ता था। नेशनल हेल्थ मिशन (NHM) के तहत 10 लाख के बजट प्रावधान के बाद अब यह सुविधा जोनल हॉस्पिटल मंडी में भी उपलब्ध है।

एमएस डा. डीएस वर्मा के बोल

जोनल हॉस्पिटल मंडी के एमएस डा. डीएस वर्मा ने बताया कि एनएचएम के तहत हॉस्पिटल में एक ऑडियोलॉजिस्ट तैनात कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि जिन लोगों ने अपना श्रवण अपंगता प्रमाण पत्र बनवाना होता है उन्हें इस टेस्ट के लिए पहले शिमला या टांडा जाना पड़ता था।

उन्होंने बताया कि अब एनएचएम के तहत प्राप्त 10 लाख के बजट से यह सुविधा जोनल हॉस्पिटल मंडी में ही उपलब्ध करवा दी गई है। डॉ. वर्मा ने बताया कि हर सोमवार और बुधवार को यह टेस्ट किए जा रहे हैं और इसके बदले में लोगों से मात्र 320 रुपए का शुल्क लिया जा रहा है।

क्या होता है बैरा यानी ब्रेनस्टेम इवोक्ड रिस्पांस ऑडियोमेट्री टेस्ट
बैरा यानी ब्रेनस्टेम इवोक्ड रिस्पांस ऑडियोमेट्री टेस्ट के माध्यम से इस बात की जांच की जाती है कि व्यक्ति की सुनने की क्षमता कितनी है। हालांकि इसके लिए ऑडियोमेट्री टेस्ट भी होता है लेकिन बैरा टेस्ट की प्रमाणिकता बहुत ही स्टीक है। लोग गलत जानकारी देकर अपना अपंगता प्रमाण पत्र न बना लें, इस बात को बैरा टेस्ट पूरी तरह से सुनिश्चित करता है। इससे कान का पूरा डाटा तैयार होता है जिससे इस बात का पता चल जाता है कि व्यक्ति के कान की वास्तविक स्थिति क्या है।
--Advertisement--
--Advertisement--

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

पटवारी के 530 और नर्सों के 312 पदों के लिए आवेदन 16 जनवरी तक

हिमखबर डेस्क  हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग (एचपीआरसीए) ने शनिवार...

भारत व साऊथ अफ्रीका टी-20 मैच की सस्ती टिकटें बिकीं, मैच को लेकर दिल्ली से गग्गल हवाई सफर भी हुआ महंगा

हिमखबर डेस्क  धर्मशाला के अंतर्राष्ट्रीय किक्रेट स्टेडियम में 14 दिसम्बर...