कांगड़ा – राजीव जसवाल
कांगड़ा के साथ लगते गांव लहलेड़ में जल शक्ति विभाग द्वारा जल आपूर्ति के लिए डाली गई पाइप लोगों के लिए बनी मुसीबत गांव के वार्ड नंबर 3 के निवासी अमर सिंह सुपुत्र लेट मिलखी राम ने इस बाबत ग्राम पंचायत लालेहड़ में आपत्ति दर्ज करवाई है।
उन्होंने बताया कि उनके घर के सामने गवर्नमेंट प्राइमरी स्कूल से ट्यूबवेल की ओर कुहल में पानी की पाइपों की क्रॉसिंग की गई है जिस कारण कूड़ा कचरा इकट्ठा हो जाता है और बरसात में पानी के ओवरफ्लो होने से सारी गंदगी सड़कों के ऊपर आ जाती है।
उन्होंने जल शक्ति विभाग से इन पाइपों को एक तरफ किए जाने की मांग की है ताकि कुहलों में पानी की निकासी सुचारू रूप से होती रहे अमर सिंह ने इस बाबत कहा कि उक्त विषय को चर्चा हेतु ग्राम सभा में रखा जाए रखा गया और चर्चा के उपरांत ग्राम सभा द्वारा इसे सही पाया गया।
अतः सर्व सहमति से ग्राम सभा द्वारा प्रस्ताव पारित करके प्रतिलिपि आगामी आवश्यक कार्रवाई हेतु प्रेषित की गई वह हो इसकी प्रतिलिपि सहायक अभियंता जल शक्ति विभाग कांगड़ा को डेढ़ माह पूर्व भेजी गई है परंतु आज दिन तक इस पर कोई भी उचित कार्रवाई अमल में नहीं लाई गई।
जेई जल शक्ति विभाग कांगड़ा के बोल
इस बाबत जेई जल शक्ति विभाग कांगड़ा रमेश पठानियां से बात की गई तो उन्होंने कहा कि उन्होंने कहा कि मौके का दौरा किया जा चूका है। उन्होंने कहा की इस कार्य के लिए एस्टीमेट बना दिया गया है दो-तीन दिन के भीतरी इस कार्य को पूरा करके लोगों की समस्या का समाधान कर दिया जाएगा।