प्रधान मंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के अन्तर्गत हिमाचल प्रदेश से 5961 आवेदन।
धर्मशाला – हिमखबर डेस्क
केन्द्रीय नबीन एवं नवीकरण ऊर्जा राज्य मन्त्री श्रीपद नायक ने राज्य सभा सांसद सुश्री इंदु बाला गोस्वामी को संसद में बताया की प्रधान मंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के अन्तर्गत 02 /03 /2025 तक हिमाचल प्रदेश से 5961 आवेदन प्राप्त हुए हैं।
जिनमे से सर्वाधिक 1,659 आवेदन काँगड़ा जिला जबकि सबसे कम 21 आवेदन लाहौल स्पीति से प्राप्त हुए हैं।
उन्होंने बताया की प्रधान मंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के अन्तर्गत बिलासपुर से 539, चम्बा से 226, हमीरपुर से 824, किन्नौर से 41, कुल्लू से 193, मंडी से 743, शिमला से 397, सिरमौर से 357, सोलन से 422, और ऊना से 539 आवेदन पत्र प्राप्त हुए है।
उन्होंने बताया की हिमाचल सहित विशेष श्रेणी के राज्यों के लिए आवासीय क्षेत्रों में पहले दो किलो वाट क्षमता के रूफ टॉप सोलर स्थापित करने के लिए 33,000/ रूपये प्रति प्रति किलो वाट की केन्द्रीय बितीय सहायता प्रदान की जा रही है।
जबकि एक किलो वाट क्षमता के रूफ टॉप सोलर स्थापित करने के लिए 19,800 रूपये की केन्द्रीय बितीय सहायता प्रदान की जा रही है जबकि ग्रुप हाउसिंग सोसाइटी के मामलों में 19,800/ रूपये प्रति किलो वाट की केन्द्रीय बितीय सहायता प्रदान की जा रही है।
उन्होंने बताया की तीन किलो वाट ऊर्जा क्षमता के रूफ टॉप सोलर स्थापित करने के लिए कोई अतिरिक्ति केन्द्रीय बितीय सहायता नहीं प्रदान की जा रही है।