हिमखबर डेस्क
उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले से सनसनीखेज वारदात सामने आई है। बर्रा स्थित एक पैथालॉजी में काम करने वाले युवक ने सोमवार दोपहर गर्लफ्रेंड को मिलने के लिए अपने कमरे पर बुलाया। वहां विवाद के बाद प्रेमिका की गला रेतकर हत्या कर दी।
आरोपी ने गर्लफ्रेंड की सहेली को कॉल कर घटना की जानकारी दी और कहा कि उसके बाप को बता देना। मृतका के पिता की सूचना पर फॉरेंसिक टीम संग मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। पुलिस हत्यारोपी प्रेमी की तलाश कर रही है।
मूल रूप से कानपुर देहात के सिकंदरा निवासी परचून दुकानदार नौबस्ता थानाक्षेत्र में पत्नी, दो बेटियों और एक बेटे के साथ रहते हैं। 17 साल की बेटी इंटरमीडिएट की छात्रा थी। सोमवार दोपहर बेटी पड़ोस में रहने वाली सहेली के साथ खरीदारी करने के लिए कर्रही मार्केट जाने की बात कहकर निकली थी।
सहेली के अनुसार दोपहर में दोनों कर्रही रोड पर पहुंचे। वहां छात्रा ने फतेहपुर जिले के हसनगंज थानाक्षेत्र के महेशपुर निवासी मित्र शिवम वर्मा उर्फ रॉक्सी को कॉल कर बुलाया। शिवम बाइक से वहां पहुंचा और छात्रा को कर्रही गुंजन विहार निवासी राजकुमारी के घर के पहले तल पर स्थित किराये के कमरे में ले गया।
करीब पंद्रह मिनट बाद शिवम ने सहेली के मोबाइल पर कॉल कर हत्या करने की जानकारी दी। सहेली ने उसके पिता को कॉल कर घटना की सूचना दी। आनन-फानन पिता बेटी की सहेली के साथ शिवम के कमरे में पहुंचे। कमरे में बेटी का खून से लथपथ शव पड़ा था। पास में खून से सना चाकू भी मिला।
सूचना पर डीसीपी साउथ आशीष श्रीवास्तव फॉरेंसिक टीम के साथ पहुंचे और घटनास्थल की जांच की। छात्रा की सहेली से जानकारी जुटाकर पुलिस की एक टीम को आरोपी की तलाश में लगाया गया है। पुलिस आसपास के क्षेत्रों के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज को खंगाल रही है।
आरोपी ने सहेली को फोन कर कहा- मैंने तेरी सहेली की गला रेतकर हत्या कर दी है। वो बेवफा है। उसे अपनी सुंदरता पर घमंड है। उसके बाप को कॉल करके बता देना। यह बात कहकर आरोपी ने कॉल काट दी। कानपुर प्रेमी को बुलाने के लिए मृतका ने सहेली के फोन से 3:05 बजे पर हत्यारोपी प्रेमी शिवम वर्मा को कॉल की थी।
आरोपी के आते ही छात्रा उसके साथ चली गई। महज 11 मिनट बाद 3:16 बजे सहेली के फोन पर मृतका के प्रेमी के नंबर से कॉल आई। उठाने पर उसने हत्या करने की बात बताई। बदहवास सहेली ने घटना की जानकारी मृतका के परिजनों को दी।
घटना के बाद शुरू हुई पुलिस की जांच में पता चला है कि हत्यारोपी जिस कमरे में किराए पर रहता है। उसे उसके मामा ने दिलवाया था। वह पहले इसी कमरे में किराए पर रहते थे। एक साल पहले वह गुजरात नौकरी करने चले गए, तो कमरे में शिवम को रखवा दिया। सहेली के मुताबिक शिवम पहले मृतका के घर के पास रहता था। उसका अनुमान है कि वहीं से जान पहचान हुई।
मकान मालकिन राजकुमारी के तीन बेटियां और एक बेटा है। भूतल में सबसे छोटी बेटी धनलक्ष्मी रहती है। प्रथम तल पर दूसरी बेटी सोनी शर्मा की बेटी कृष्णा रहती है। उसके बगल के कमरे में हत्यारोपी शिवम किराए के कमरे में रहता है। बेटा संदीप शर्मा घर से कुछ दूर पर किराए के मकान में रहता है।
जिस वक्त घटना हुई तब नीचे राजकुमारी और आयुष थे, जबकि कृष्णा भी अपने कमरे में थी। हालांकि सभी का कहना था कि उन्हें चीखने की कोई आवाज नहीं सुनाई दी।बेटी की हत्या के बाद मृतका के परिजनों ने धनलक्ष्मी और राजकुमारी से युवक के बारे में पूछा।
संतोषजनक उत्तर न मिलने पर परिजन भड़क गए और हत्यारोपी से मिले होने का आरोप लगा हंगामा करने लगे। पुलिस से मकान मालकिन की गिरफ्तारी करने की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए। उनका कहना था कि मकान मालकिन को सब पता था। करीब दो घंटे तक चले हंगामे के बाद पुलिस ने कड़ी मशक्कत से शव को कमरे से बाहर निकालकर पोस्टमाॅर्टम के लिए भेजा।
डीसीपी साउथ ने बताया कि छात्रा अक्सर हत्यारोपी शिवम के कमरे पर जाती थी। मकान मालिक के पूछने पर उसने छात्रा को रिश्तेदार बताया था। इसके चलते मकान मालिक शक नहीं करते थे। कुछ देर रहने के बाद वह चली जाती थी।मकान मालकिन राजकुमारी के बेटे संदीप ने पुलिस को बताया कि शिवम अक्सर ही लड़कियां लेकर कमरे पर आता था। आरोपी की हरकतों को लेकर कई बार उसने मां को चेताया, लेकिन हर बार मां और उसकी छोटी बहन बात को अनसुना कर देती थी।
आशीष श्रीवास्तव, डीसीपी साउथ के बोल
हत्यारोपी मूलरूप से फतेहपुर का रहने वाला है। मृतका के पिता की तहरीर पर हत्यारोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। हत्यारोपी की तलाश में दबिश दी जा रही है।