मंडी – अजय सूर्या
हिमाचल प्रदेश सरकार मंडी की सरदार पटेल यूनिवर्सिटी के दायरे को लगातार कम करने में लगी हुई है। पहले इस यूनिवर्सिटी के साथ पांच जिलों के 146 कॉलेज संबद्ध थे लेकिन धीरे-धीरे इनकी संख्या को घटाकर मात्र 46 कर दिया। अब इन 46 कॉलेजों में से भी 18 बीएड कॉलेजों को हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी को सौंपने की योजना पर कार्य चल रहा है।
यदि ऐसा हुआ तो इससे जहां यूनिवर्सिटी का दायरा घटकर सिर्फ 28 कॉलेजों तक ही रह जाएगा वहीं इसकी आय पर भी बड़ा विपरित प्रभाव पड़ेगा। अभी इन बीएड कॉलेजों से यूनिवर्सिटी को सालाना 3 करोड़ की आय होती है। पूर्व सीएम एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने इसे प्रदेश सरकार की सोची समझी साजिश बताया है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार चाहती है कि सरदार पटेल यूनिवर्सिटी को हमेशा के लिए बंद कर दिया जाए और इसी मंशा से इसका दायरा घटाने का कार्य किया जा रहा है। यूनिवर्सिटी के लिए जो ग्रांट आ रही है उसे भी बदला जा रहा है। यह प्रदेश सरकार का दुर्भाग्यपूर्ण कार्य है और सरकार को ऐसी छोटी सोच से बाहर आने की जरूरत है।