महिला दिवस पर चंबी मैदान में होगा भव्य राज्य स्तरीय कार्यक्रम, मुख्यमंत्री करेंगे शिरकत

--Advertisement--

शाहपुर – नितिश पठानियां 

महिला दिवस आठ मार्च के उपलक्ष्य पर राज्य स्तरीय समारोह शाहपुर के चंबी मैदान में प्रस्तावित है। सोमवार को रैत में विधानसभा के उपमुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया ने समारोह की तैयारियों को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि महिला दिवस के उपलक्ष्य पर भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, इसमें मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खु बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे।

उन्होंने कहा कि कांगड़ा जिला के विकास पर वर्तमान सरकार का फोक्स है यही कारण हैं कि जनवरी माह में मुख्यमंत्री का प्रवास कांगड़ा जिला में रहा इसके साथ ही लंबे अर्से के बाद धर्मशाला में मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में कैबिनेट मीटिंग आयोजित की गई।

उन्होंने कहा कि महिला सशक्तिकरण की दिशा में राज्य सरकार सार्थक कदम उठा रही है तथा चंबी मैदान में महिला दिवस पर आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय कार्यक्रम में समाजिक क्षेत्र में बेहतरीन कार्य करने वाली महिलाओं, स्वयं सहायता समूहों को सम्मानित भी किया जाएगा ताकि अन्य महिलाओं को भी प्रेरणा मिल सकें।

उन्होंने कहा ‘‘कभी कोई सोच सकता था कि कोई सरकार ग्रामीण अर्थव्यवस्था पर ध्यान दे सकती है। लेकिन हमारी सरकार ने हम गाय का दूध 45 रुपए और भैंस का दूध 55 रुपए प्रति लीटर की दर से खरीद रहे हैं।

हमने मनरेगा की दिहाड़ी में 60 रुपए की बढ़ौतरी कर 300 रुपए किया। हमने प्राकृतिक खेती से उत्पादित 4000 क्विंटल मक्की खरीदी है। अगले वर्ष हम प्राकृतिक खेती से उत्पन्न गेहंू को 40 रुपए की दर से खरीदेंगे। आने वाला बजट ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने वाला होगा।’’

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्र में बड़े बदलाव कर रही है उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खु के नेतृत्व में आने वाले समय में जनहित में और फैसले लिए जाएंगे तथा हमारी प्रत्येक योजना हिमाचल को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक क्रांतिकारी पहल है।

उन्होंने अधिकारियेां को निर्देश देते हुए कहा कि राज्य स्तरीय समारोह में स्वयं सहायता समूहों के उत्पादों को लेकर प्रदर्शनी भी लगाई जाए इसके अतिरिक्त कार्यक्रम में सभी महिलाओं के बैठने तथा पेयजल की उचित व्यवस्था के निर्देश भी दिए गए।

ये रहे उपस्थित 

इस अवसर पर एसडीएम सहित सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

हिमाचल आपदा प्रभावित राज्य घोषित, विधानसभा में मुख्यमंत्री ने की घोषणा

शिमला - नितिश पठानियां  हिमाचल सरकार ने डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट...