रिड़कमार महाविद्यालय द्वारा उच्च शिक्षा व करिअर मार्गदर्शन पर व्याख्यान का आयोजन

--Advertisement--

शाहपुर – कोहली

राजकीय महाविद्यालय रिड़कमार के प्राचार्य डॉ. युवराज सिंह के नेतृत्व में प्रोफेसर मनोज कुमार और प्रोफेसर भूपिंदर सिंह ने 21 फरवरी को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय दरिणी और 22 फरवरी को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बोह में कक्षा 11वीं और 12वीं के विद्यार्थियों के लिए कैरियर मार्गदर्शन पर व्याख्यान आयोजित किए।

कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को बारहवीं के बाद उपलब्ध विभिन्न कैरियर विकल्पों से अवगत कराना था। दोनों स्कूलों के प्रधानाचार्य और स्टाफ ने महाविद्यालय की टीम का गर्मजोशी से स्वागत किया। प्राचार्य डॉ. युवराज सिंह ने उच्च शिक्षा के महत्व को सरल शब्दों में समझाते हुए विद्यार्थियों को राजकीय महाविद्यालय रिड़कमार में प्रवेश लेने के लिए प्रोत्साहित किया।

प्रोफेसर मनोज कुमार और प्रोफेसर भूपिंदर सिंह ने महाविद्यालय में चल रही शैक्षणिक और सह-शैक्षणिक गतिविधियों की जानकारी साझा की, जिससे विद्यार्थी कॉलेज जीवन और उपलब्ध अवसरों को समझ सकें। व्याख्यान के दौरान विद्यार्थियों को महाविद्यालय द्वारा आयोजित निशुल्क प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कक्षाओं के बारे में बताया गया, जिनका उद्देश्य विद्यार्थियों को विभिन्न सरकारी व निजी परीक्षाओं के लिए तैयार करना है।

साथ ही, महाविद्यालय के शिक्षकों व गैर-शिक्षकों द्वारा गठित एक विशेष फंड के माध्यम से आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों की प्रवेश और वार्षिक परीक्षा फीस का वहन करने की पहल से भी अवगत कराया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों को भरोसा दिलाया गया कि आर्थिक स्थिति उनकी शिक्षा में बाधा नहीं बनेगी।

सत्र में केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न छात्रवृत्ति योजनाओं की भी जानकारी दी गई, ताकि विद्यार्थी इनका लाभ उठाकर अपनी पढ़ाई जारी रख सकें। विद्यार्थियों ने व्याख्यान में उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपने करियर से जुड़े सवाल पूछकर मार्गदर्शन प्राप्त किया।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

शातिरों के जाल में फंसा व्यक्ति, APK फाइल पर क्लिक करते ही हजाराें रुपए का लग गया चूना

हिमखबर डेस्क  साइबर थाना नोर्थ जोन धर्मशाला के तहत ऑनलाइन...