चोरों ने सेवानिवृत्त JE के घर में लगाई सेंध, लाखों के गहनों और नकदी पर किया हाथ साफ
ऊना – अमित शर्मा
अम्ब में चोरों ने एक घर में सेंध लगाकर नकदी सहित लाखों की ज्वैलरी पर हाथ साफ कर दिया। शिकायत मिलने पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी अनुसार बिजली बोर्ड से सेवानिवृत्त कनिष्ठ अभियन्ता भगवान सिंह निवासी वार्ड नम्बर-5 ने अम्ब पुलिस थाना में सौंपी।
शिकायत में बताया कि गत 18 फरवरी को वह परिवार सहित घर से बाहर गए हुए थे। 20 फरवरी सायं जब वे घर वापस आए तो कमरों में सामान बिखरा पाया, जबकि अलमारी के लाॅकर टूटे हुए थे। पीड़ित के अनुसार चोर 35 हजार रुपए नकद और करीब 5.50 लाख के सोने-चांदी के आभूषण चोरी कर ले गए।
पड़ोसी के सीसीटीवी फुटेज में 19 फरवरी की रात करीब 1:30 बजे तीन संदिग्ध व्यक्तियों को घर से बाहर निकलते हुए देखा गया। भगवान सिंह ने संदेह जताया है कि 18 फरवरी को दोपहर में एक व्यक्ति सजावटी फूल बेचने के बहाने उनके घर आया था। उन्हें आशंका है कि यह व्यक्ति उनकी गैरमौजूदगी की जानकारी जुटाकर अपने साथियों के साथ चोरी की वारदात को अंजाम दे सकता है।
एसएचओ अम्ब अनिल उपाध्याय के बोल
एसएचओ अम्ब अनिल उपाध्याय का कहना है कि पुलिस ने शिकायत के आधार पर घटनास्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।