देहरा – शिव गुलेरिया
आईपीएस मयंक चौधरी ने पुलिस जिला देहरा के पहले पूर्णकालिक पुलिस अधीक्षक के रूप में कार्यभार ग्रहण कर लिया है। देहरा स्थित पुलिस कार्यालय पहुंचने पर पुलिस बल द्वारा उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया, जिसके बाद उन्होंने औपचारिक रूप से अपनी नई जिम्मेदारी संभाली।
कार्यभार संभालने के बाद एसपी मयंक चौधरी ने नशे के खिलाफ कड़े कदम उठाने, ट्रैफिक मैनेजमैंट सुधारने और कानून व्यवस्था को मजबूत करने की बात कही। उन्होंने स्पष्ट किया कि एनडीपीएस एक्ट के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी और देहरा को ड्रग्स मुक्त बनाने के लिए विशेष रणनीति अपनाई जाएगी।
एसपी मयंक चौधरी ने जनता से सहयोग और जागरूकता बढ़ाने की अपील की। उन्होंने कहा कि समाज की भागीदारी से ही अपराध और नशे पर पूरी तरह रोक लगाई जा सकती है।
बीट पुलिसिंग को किया जाएगा सुदृढ़
एसपी चौधरी ने कहा कि बीट पुलिसिंग को सुदृढ़ किया जाएगा और प्रत्येक 5 पंचायतों पर विशेष निगरानी रखी जाएगी। इससे पुलिस और स्थानीय जनता के बीच बेहतर तालमेल बनेगा और अपराधों पर अंकुश लगाया जा सकेगा।
उन्होंने घोषणा की कि देहरा जिला पुलिस सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों से जुड़ेगी और जल्द ही एक नया हैल्पलाइन नंबर जारी किया जाएगा, जिस पर नागरिक अपनी समस्याएं और सुझाव सांझा कर सकेंगे।
धार्मिक स्थलों की सुरक्षा भी रहेगी प्राथमिकता
देहरा पुलिस जिला पड़ोसी राज्य पंजाब, ऊना, हमीरपुर और कांगड़ा जिलों से सटा हुआ है, जिससे सुरक्षा संबंधी चुनौतियां बनी रहती हैं। एसपी चौधरी ने कहा कि धार्मिक पर्यटन स्थलों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाएगा, ताकि श्रद्धालु निर्भय होकर अपनी आस्था निभा सकें। एसपी मयंक चौधरी की नियुक्ति से देहरा के नागरिकों और सामाजिक संगठनों में उत्साह देखा गया।
पौंग एनजीओ अध्यक्ष अविनाश सेठी, देहरा प्रेस क्लब के अध्यक्ष विवेक पठानियां, ब्यास प्रेस वेलफेयर एसोसिएशन जिला अध्यक्ष ब्रजेश्वर साकी और जन कल्याण व उत्थान मंच खबली दोसड़का के अध्यक्ष करनैल सिंह पटियाल ने उनके कार्यभार ग्रहण करने पर प्रसन्नता व्यक्त की और आशा जताई कि उनके नेतृत्व में देहरा पुलिस कानून व्यवस्था, ट्रैफिक सुधार और नशे पर नियंत्रण में प्रभावी कार्य करेगी।