काँगड़ा – राजीव जस्वाल
सिविल हॉस्पिटल कांगड़ा में Block Tuberculosis Forum Meeting के कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि एसडीएम कांगड़ा इशांत जस्वाल (I.A.S) उपस्थित रहे। खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ नितेश मन्हास ने 2024 Tuberculosis मरीजों का डाटा साझा किया।
खंड चिकित्सिक अधिकारी ने सभी का स्वागत किया। एसडीम कांगड़ा ने अपनी पंचायत को टीवी मुक्त करने के लिए प्रयास जारी रखें इसी के साथ अंत मे वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी कांगड़ा डॉ अल्पना जी ने SDM कांगड़ा इशांत जसवाल जी का खंड चिकित्सिक अधिकारी डॉ नीतेश मनहास का धनवाद किया और सभी से आग्रह किया कि भविष्य में भी स्वास्थ विभाग के सहयोग से T.B. मुक्त ग्राम पंचायत बनाने के लिए निरंतर प्रयास जारी रखे।
इस उपरांत इशांत जसवाल ने क्षय रोगियों को पोषण संबंधी सहायता प्रदान की और प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान (PMTBMBA) के अंतर्गत विभिन्न विभागों से आए अधिकारियों को निक्षय मित्र बनने के लिए प्रेरित किया।
ये रहे उपस्थित
वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ अल्पना,और विभिन्न विभागों से आए अधिकारी, जिला डॉट्स पर्वेक्षक विशाल और वरिष्ठ चिकित्सिक लेब पर्वेक्षक अंजलि स्वास्थ्य विभाग की ओर से उपस्थित रहेl