हिमखबर डेस्क
अधीक्षक डाकघर धर्मशाला मण्डल रविन्द्र कुमार शर्मा ने जानकारी देते हुए कहा कि बंद हुई डाक जीवन बीमा पालिसियों को पुनः चालु करने के लिए भारतीय डाक विभाग ने दिनांक 01 मार्च 2025 से 31 मई 2025 तक विशेष अभियान के अंतर्गत डिफाॅल्ट राशी में छूट का प्रावधान किया है।
उन्होंने कहा कि 1 लाख तक के रिवाइवल राशी के डिफाॅल्ट पर 25ः अधिकतम 2500-00, 1 लाख से 3 लाख तक के रिवाइवल राशी के डिफाॅल्ट पर 25ः अधिकतम 3000-00 और 3 लाख से अधिक की राशी पर 30ः अधिकतम 3500-00 की छूट दी जा रही है। अधिक जानकारी के लिए निकटतम डाकघर व दूरभाष संख्या 01892-226924, 229205 से सम्पर्क किया जा सकता है।