हिमखबर डेस्क
अगर आप नौकरी की तलाश कर रहे है तो यह खबर आपके लिए है। हिमाचल प्रदेश के जिला सोलन के बद्दी में दो निजी कंपनियों में 100 पदों पर भर्ती के लिए 21 फरवरी 2025 को उप रोजगार कार्यालय बद्दी (मॉडल करियर सेंटर) में कैंपस इंटरव्यू आयोजित किया जाएगा।
इसकी जानकारी जिला रोजगार अधिकारी सोलन जगदीश कुमार ने दी हुई है। उन्होंने बताया कि इन पदों की विस्तृत जानकारी के लिए आवेदक विभागीय पोर्टल ईई एमआईएस (EE MIS) पर जाकर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इच्छुक आवेदकों को विभाग के पोर्टल पर कैंडिडेट लॉग इन टैब के माध्यम से पंजीकरण करना होगा।
योग्यता और आयु सीमा
इन पदों के लिए आवेदकों की शैक्षणिक योग्यता निम्नलिखित होनी चाहिए:
- डी. फार्मा (D. Pharma)
- बी. फार्मा (B. Pharma)
- एम. फार्मा (M. Pharma)
- एम.एस.सी केमिस्ट्री (M.Sc Chemistry)
- आईटीआई मैकेनिकल (ITI Mechanical)
- डिप्लोमा मैकेनिकल (Diploma Mechanical)
इसके अलावा आवेदकों की आयु (Age) 21 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
जरूरी दस्तावेज़
इंटरव्यू में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को अपनी शैक्षणिक योग्यता से संबंधित सभी अनिवार्य प्रमाण पत्र और दस्तावेज़ अपने साथ लाने होंगे।
इंटरव्यू की तिथि और स्थान
- तारीख : 21 फरवरी, 2025
- समय : सुबह 10:30 बजे
- स्थान : उप रोजगार कार्यालय बद्दी (मॉडल करियर सेंटर), नजदीक गुरुद्वारा संडोली सोलन
महत्वपूर्ण निर्देश
- आवेदकों का नाम रोजगार कार्यालय में पंजीकृत होना आवश्यक है।
- आवेदकों को कैंपस इंटरव्यू में शामिल होने के लिए कोई यात्रा भत्ता नहीं दिया जाएगा।
- अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार निम्नलिखित नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं:
- दूरभाष (Phone): 01792-227242
- मोबाइल (Mobile): 70186-01250, 98169-28706