ऐतिहासिक कुसुम्बर नाग मंदिर के सौंदर्यीकरण के लिए उठाए जाएंगे कारगर कदम – उप मुख्य सचेतक।
शाहपुर – नितिश पठानियां
उपमुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया ने कहा कि ऐतिहासिक कुसुम्बर नाग मंदिर के सौंदर्यीकरण के लिए कारगर कदम उठाए जाएंगे इस के लिए भाषा एवं संस्कृति विभाग को आवश्यक निर्देश दिए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि कुसुम्बर नाग मंदिर के पौराणिक इतिहास को संकलित करने के लिए भी भाषा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए जाएंगे ताकि आने वाली पीढ़ी अपनी समृद्व अध्यात्मिक तथा संास्कृतिक परंपराओं से अवगत हो सके।
उन्होंने कुसम्बर नाग मंदिर युवा कमेटी के सदस्यों से भी आग्रह करते हुए कहा कि राजस्व तथा वन विभाग के अधिकारियों के साथ आपसी समन्वय के साथ मंदिर के सौंदर्यीकरण की दिशा में आवश्यक कदम उठाए जाएं ताकि मंदिर को विकसित करने की कार्य योजना तैयार की जा सके।