चम्बा – भूषण गुरुंग
पीएम श्री योजना के तहत, पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय बकलोह में कक्षा 6 से 12 तक के विद्यार्थियों के लिए 10 फरवरी से 13 फरवरी तक एक ऑनलाइन कैरियर परामर्श एवं मार्गदर्शन कार्यशाला का आयोजन किया गया।
इस कार्यशाला की मुख्य वक्ता सुमन शर्मा, जो कि अखिल भारतीय भौतिक चिकित्सा एवं पुनर्वास संस्थान (AIIPMR) में मनोविज्ञान और व्यावसायिक मार्गदर्शन विभाग की विभागाध्यक्ष हैं, ने विद्यार्थियों को उनके भविष्य के कैरियर के बारे में मार्गदर्शन दिया। सुमन शर्मा ने विद्यार्थियों को उनके व्यक्तिगत गुण, रुचियों और क्षमताओं के आधार पर कैरियर के चयन में मदद करने के विभिन्न तरीकों के बारे में बताया।
विद्यालय के प्राचार्य अनिल कुमार ने कार्यशाला को विद्यार्थियों के लिए अत्यंत लाभकारी बताया और कहा कि इस प्रकार की कार्यशालाएँ छात्रों को अपने भविष्य की दिशा को बेहतर ढंग से समझने और चुनने में मदद करती हैं।
कार्यशाला में विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया और अपने शंकाओं को स्पष्ट किया, जिससे उन्हें अपने करियर के विकल्पों के बारे में बेहतर जानकारी प्राप्त हुई। यह कार्यशाला विद्यार्थियों के भविष्य की दिशा में मार्गदर्शन देने में सफल रही।