मंडी 11 फरवरी – अजय सूर्या
भाषा एवं संस्कृति विभाग मंडी द्वारा बसंत पंचमी के उपलक्ष्य में कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। कवि सम्मेलन की अध्यक्षता जानी-मानी शास्त्रीय संगीतकार व कलाकार प्रो0 शुक्ला शर्मा ने की। जिला भाषा अधिकारी प्रोमिला गुलेरिया ने बताया कि कार्यक्रम में 32 कवियों ने अपनी कविताएं प्रस्तुत की।
कार्यक्रम में गंगा राम राजी ने आलोक नाथ की कविता मेरी जवानी के दिन एक कविता का पाठ किया। मुरारी शर्मा ने बसंत को तो आना है, शीर्षक कविता सुनाकर एक सुंदर संदेश दिया जबकि रता लाल शर्मा ने हंसी के फव्वारे हास्यप्रद चुटकुले सुनाकर सबका मनोरंजन किया।
निर्मला चंदेल ने महाकुंभ तीर्थो के राजा प्रयाग राज गंगा जमुना से नहीं जलेंगे अधिकार पर कविता पढ़ी, जबकि विनोद गुलेरिया ने गल सुणी जा मेरी गल सुनाई जा मिंजो बड़ी याद आउंदी बापू तेरे घरा दी मंडयाली कविता सुनाकर सबका मन मोह लिया। कृष्णा ठाकुर ने ये क्या हो रहा है बढ़ते नशे के प्रभाव की चिंता व्यक्त की तथा युवा पीढ़ी को नशे से दूर रहने का संदेश दिया जबकि आर के गुप्ता ने आग कविता नामक सुंदर पहाड़ी कविता सुनाई।
ये रहे उपस्थित
इसके अतिरिक्त दक्षा शर्मा, सुरेन्द्र मिश्रा, कृष्ण चंद महादेविया, रतन लाल शर्मा, रूपेश्वरी शर्मा, हरपिंदर कौर इत्यादि ने भी कविताएं सुनाकर श्रोताओं का मनोरंजन किया।