बद्दी महिला थाना की कार्यशैली से रूबरू हुए स्कूल के बच्चे

--Advertisement--

बद्दी महिला थाना की कार्यशैली से रूबरू हुए स्कूल के बच्चे, एसपी बद्दी विनोद धीमान बोले बच्चों तक कानून की बात पहुंचाना जरूरी 

बद्दी – रजनीश ठाकुर  

बद्दी के महिला थाना मै राजकीय उच्च विद्यालय हरिपुर संदोली के बच्चे मंगलवार सुबह 10 बजे महिला थाना बद्दी पहुंचे। वहां थाना प्रभारी सुशील धीमान से पुलिसिंग के बारे में जानकारी बच्चों को दी इसके साथ ही एफआईआर और केस डायरी लिखने के बारे में सवाल जवाब किया। दो घंटे तक परिसर के सभी कार्यालय में भ्रमण किया।

इस मौके पर थाना प्रभारी सुशील धीमान ने बताया कि एसपी बद्दी विनोद धीमान की बच्चों को कानून सिखाने की मुहिम के दौरान आज हरिपुर संदोली विद्यालय के सभी बच्चे पुलिस थाना पहुंचे और उनके साथ विद्यालय के अध्यापक भी आए छात्र-छात्राओं को यहां बंदी गृह और कार्यालय को दिखाया गया ओर कार्य प्रणाली और सरकारी फाइल के रखरखाव को कैसे करे उसके बारे में बताया गया।

जिसमें बच्चों ने सीसीटीएनएस, महिला हेल्प डेस्क, विवेचना सेल आदि को बहुत नजदीक से देखा। पुलिस के काम मे आने वाली कठिनाइयों को भी जाना।

स्कूल के छात्र छात्राओं बताया गया कि किस प्रकार से पुलिस किसी भी अपराध में कार्रवाई करती है। पुलिस के पास शिकायत आने से लेकर उसकी एफआइआर दर्ज कर मामले की जांच करना और मामले में आगे किस प्रकार कार्रवाई होती है।

यह सब जानकारी छात्र छात्राओं को दी गई। किसी भी घटना दुर्घटना की स्थिति में पुलिस से संपर्क करना है। उनको थाने के अंदर की कार्यप्रणाली से परिचित कराते हुए पूरे थाने का भ्रमण कराया गया, जहां पर थाना प्रभारी से लेकर अन्य स्टाफ के कार्य करने की जगह एवं बंदी ग्रह भी छात्र-छात्राओं को दिखाया गया।

छात्राओं को थाना प्रभारी सुशील धीमान ने दी अनजान लोगो से दूर रहने की शिक्षा

बद्दी महिला थाना प्रभारी सुशील धीमान ने छात्राओं को बताया कि आप किसी अंजान व्यक्ति से दोस्ती न करें। अगर दोस्ती हो जाए तो अकेले किसी के साथ मत जाएं। जो बात हो अपनी शिक्षक या माता पिता को अवश्य बताएं।

अगर किसी से खुद को असहज महसूस करती हैं या कोई आप को परेशान कर रहा है तो बिना हिचक और डरे पुलिस से शिकायत करें।

--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

सिरमौर भाजपा अध्यक्ष पद की दौड़ : जातीय समीकरणों पर हो रहा है विचार

सिरमौर - नरेश कुमार राधे  सिरमौर में भाजपा के प्रदेश...

मंडी के मशहूर शहनाई वादक सूरजमणी को मरणोपरांत प्रेरणा पुरस्कार

मंडी - अजय सूर्या  हिमाचल प्रदेश के पहले वेटर्न जर्नलिस्ट...