धर्मशाला में विधानसभा का घिराव करने की तैयारी में थे सहयोग और बेरोजगार युवाओं की बात को सरकार तक पहुंचाएं।
धर्मशाला – हिमखबर व्यूरो रिपोर्ट
हिमाचल अनइंप्लॉयड यूथ फेडरेशन के राज्य संयोजक ई. श्रेय अवस्थी ने आज धर्मशाला में उदय भानु चिब, राष्ट्रीय अध्यक्ष भारतीय युवा कांग्रेस से मुलाकात की।
श्रेय अवस्थी ने बताया कि भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु अरनी यूनिवर्सिटी में उनके सीनियर रहे हैं। अवस्थी ने पहले उनको राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर हार्दिक बधाई दी और उनके द्वारा युवाओं को न्याय दिलाने की मुहिम जो कि गैर कांग्रेस शासित राज्यों में चलाई जा रही है उसका स्वागत किया।
अवस्थी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष युवा कांग्रेस को एक मेमोरेंडम सौंपा जिसमें इस मुहिम को हिमाचल प्रदेश में भी आगे बढ़ाने का आग्रह किया।
श्रेय अवस्थी ने बताया कि इस मेमोरेंडम में उन्होंने राष्ट्रीय अध्यक्ष से आग्रह किया के बेरोजगार युवा महासंघ के द्वारा जो 19 तारीख को धर्मशाला में विधानसभा का घिराव करने की तैयारी की जा रही है उसमें वह सहयोग दें और बेरोजगार युवाओं की बात को सरकार तक पहुंचाएं।
भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु ने श्रेय अवस्थी को आश्वासन दिया कि उनकी मांगों को सरकार तक अवश्य पहुंचाया जाएगा।