शुभारंभ अवसर पर शिक्षा विभाग से सेवानिवृत मुख्य अध्यापक अनिल शर्मा ने की वतौर मुख्यातिथि शिरकत।
चम्बा – भूषण गुरुंग
शिक्षा खंड चुवाड़ी के अंतर्गत पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रायपुर में सात दिवसीय विशेष राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का शुभारंभ गत दिवस धूमधाम से किया गया । इस शिविर के शुभारंभ अवसर पर आयोजित रंगारंग समारोह में शिक्षा विभाग से सेवानिवृत मुख्य अध्यापक श्री अनिल शर्मा ने वतौर मुख्यातिथि शिरकत की।
विद्यालय की प्रधानाचार्य राजकुमारी ने मुख्य अतिथि महोदय का स्वागत किया गया तथा विद्यालय की एनएसएस इकाई की ओर से उन्हें समृद्धि चिन्ह भेंट करके उनका स्वागत व अभिनंदन किया गया। विद्यालय की प्रधानाचार्य महोदया ने अपने संबोधन में बताया कि इस साल के विशेष एनएसएस शिविर में कल 42 स्वयंसेवी छात्र-छात्राएं भाग ले रहे हैं, उन्होंने इस अवसर पर विद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की ।
शुभारंभ अवसर पर विद्यालय की विद्यार्थियों द्वारा एनएसएस गीत गायन ,भाषण व रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सबका मन मोह लिया। अपने संबोधन में मुख्य अतिथि महोदय द्वारा विद्यालय की प्रधानाचार्य तथा समस्त स्टाफ का आभार व्यक्त किया गया तथा उन्होंने विद्यालय में आयोजित की जा रही विभिन्न गतिविधियों के लिए राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई को बधाई व शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर एन एस एस इकाई के पुरुष कार्यक्रम अधिकारी राजीव कुमार, महिला कार्यक्रम अधिकारी अंजलि चौहान सहित समस्त स्टाफ सदस्यों ने कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर भाग लिया।