उप मुख्य सचेतक केवल सिंह पठानियां ने 15 लाख से बनने वाले वन विभाग के सामुदायिक भवन का किया शिलान्यास।
शाहपुर,10 दिसंबर – नितिश पठानियां
उपमुख्य सचेतक केवल पठानिया ने वन विश्राम गृह लपियाणा के परिसर में वन विभाग के 15 लाख से बनने वाले सामुदायिक भवन का नींव पत्थर रखा।
स्थानीय लोगों से रूबरू होते हुए उन्होंने कहा कि इस सामुदायिक भवन के बन जाने से स्थानीय लोगों को भी इसका लाभ मिलेगा। वह अपने छोटे-मोटे कार्यक्रम यहाँ पर कर सकते हैं।
यहां पर उन्होंने स्थानीय लोगों की समस्याओं को भी सुना और विभिन्न विभागों के अधिकारियों से इलाके में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों की फीडबैक ली तथा उचित दिशा-निर्देश दिए।
उन्होंने लोक निर्माण विभाग को मनेई बाजार में स्पीड ब्रेकर तथा डीएवी स्कूल के लिए रास्ता बनाने का कार्य प्राथमिकता के आधार पर करने के आदेश दिये।
उन्होंने कहा कि कम वोल्टेज की समस्या से निजात हेतु शाहपुर-लंज विद्युत योजना के अंतर्गत 33 केवी की नई एचटी लाइन डाली जा रही है जिसपर 3.84 करोड़ रुपये व्यय होंगें।
इसके अतिरिक्त इस क्षेत्र में विद्युत व्यवस्था में सुधार हेतु भरुपलाहड़ में 25 केवीए के ट्रांसफार्मर को अपग्रेड कर 63 केवीए कर दिया गया है।
उन्होंने बताया कि मनेई-परगोड़ पेयजल योजना के विस्तारीकरण पर 3.29 करोड़ की धनराशि व्यय की जाएगी और इसके पूरा हो जाने पर चंगर क्षेत्र की चार पंचायतों के 20 गांवों के हजारों लोग लाभान्वित होंगें ।
ये रहे उपस्थित
एसीएफ दौलत राम, प्रधानाचार्य आईटीआई शाहपुर चैन सिंह राणा, नायब तहसीलदार डीसी राणा, अधिशासी अभियंता जलशक्ति अमित डोगरा, बीएमओ शाहपुर डॉ कविता ठाकुर, सहायक अभियंता विद्युत रमेश शर्मा, उपमुख्य सचेतक के सलाहकार विनय, प्रधान मनेई निशा देवी, उपप्रधान वीरेन्द्र राणा, सुर्जन सिंह, निर्मल, विक्रम पटियाल, रेखा चैधरी, उपस्थित रहे।