सोलन – रजनीश ठाकुर
बद्दी-नालागढ़ नेशनल हाईवे 105 के पास खेड़ा में स्थित यूनी रॉयल अपार्टमेंट में चार फ्लैटों में एक ही रात में ताले तोड़कर लाखों की नगदी और गहने चोरी कर लिए गए। चोरी की यह घटना तब हुई जब फ्लैट मालिक अपने-अपने काम से बाहर थे।
अज्ञात चोरों ने रात के अंधेरे का फायदा उठाते हुए इस वारदात को अंजाम दिया और मौके से फरार हो गए। घटना का पता तब चला जब फ्लैट मालिक लौटे और उन्होंने देखा कि ताले टूटे हुए थे और घर के भीतर का सामान बिखरा पड़ा था।
पीड़ित अशोक कुमार राणा ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ वैष्णो देवी गए हुए थे। लौटने पर पाया कि उनके घर का लॉकर टूटा हुआ था और उसमें से करीब 12 लाख रुपये के गहने और नगदी गायब थे। उन्होंने पुलिस से जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की है।
एक अन्य पीड़ित अनुज कुमार सैनी ने सोसायटी की सुरक्षा पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि केवल दो गार्ड रखे गए हैं, जो सुरक्षा के लिए अपर्याप्त हैं। उनके घर से करीब दो लाख रुपये की चोरी हुई है। उन्होंने भी पुलिस से त्वरित कार्रवाई की अपील की है।
सूचना मिलने पर मानपुर पुलिस थाना की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस का कहना है कि घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं, और आसपास के सीसीटीवी फुटेज और कॉल डिटेल की जांच की जा रही है। पुलिस ने जल्द ही चोरों को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया है।