पुलिस ने पकड़ी 216 बोतल अवैध शराब, मामला दर्ज।
काँगड़ा – व्युरो रिपोर्ट
पुलिस थाना काँगड़ा के तहत आती पुलिस चौकी लंज की टीम ने देर रात अवैध शराब पकड़ने में सफलता हासिल की है।
जानकारी के पुलिस चौकी लंज की पुलिस टीम द्वारा गांव भारथा में वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। जिस दौरान मारुति कार नंबर HP 39 B 0795 की चैकिंग की गई जिसमें 1,62,000 ML/CL (216 बोतल), देसी शराब मार्का वीआरवी संतरा बरामद की गई।
उपरोक्त मामले में आरोपियों की पहचान रजत कुमार पुत्र नसीब सिंह गांव व डाकघर गग्गल तहसील व जिला कांगड़ा के रूप में हुई है।
डीएसपी काँगड़ा अंकित शर्मा के बोल
मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी काँगड़ा अंकित शर्मा ने बताया कि देररात पुलिस चौकी लंज के तहत वाहनों की चैकिंग के दौरान 216 बोतल शराब वरामद की गई है जिस पर एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।