नियमों की अवहेलना पर मालवाहक ट्रकों, ट्रैक्टरों, टिप्पर व अन्य वाहनों के काटे चालान
शाहपुर – अमित शर्मा
क्षेत्रीय परिवहन विभाग के क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी नरेंद्र सिंह ने अलग-अलग जगहों पर नियमों की अवहेलना करने वाले बिगड़ैल वाहन चालकों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की है। आपको बता दें कि आज शाहपुर व काँगड़ा उपमण्डल के तहत लगते रानीताल 32 मील सड़क मार्ग क्षेत्रीय परिवहन विभाग का एक्शन मोड़ दिखा। उंन्होने कई वाहनों के कागजात चेक किए। इसके अलावा डेंजर ड्राइविंग को लेकर भी चालकों के चालान काटे गए। वहीं नियमों की अवहेलना करने वाले मालवाहकों के भी चलान किए गए।
आरटीओ नरेंद्र सिंह के बोल
वहीं आरटीओ नरेंद्र सिंह का कहना है कि जिन वाहनों में नियमों की अवहेलना हो रही है, उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। वाहन चालकों को वाहन से सभी डॉक्यूमेंट समय पर रिन्यू करवा लेने चाहिए। डेंजर ड्राइविंग को लेकर भी चालान काटे गए हैं।
उन्होंने निजी स्कूल बसों के संचालकों को हिदायत देते हुए कहा कि स्कूल की गाड़ियों को लेकर विसंगति सहन नहीं की जाएगी है स्कूल बसों में परिचालक व अटेंडेंट होना जरूरी है। इसी के साथ इस क्षेत्र में बिना तिरपाल लगाए खनन सामग्री के जा रहे वाहनों के भी चलान काटे गए है। उन्होंने कहा कि वाहन चालकों को नियमों के तहत ही वाहन चलाने के लिए अवेयर किया जा रहा है।