धर्मशाला में एक किलो चरस संग पकड़े चम्बा के दो शातिर, धर्मशाला के मुख्य आरोपी को धरपकड़

--Advertisement--

धर्मशाला में एक किलो चरस संग पकड़े चम्बा के दो शातिर, धर्मशाला के मुख्य आरोपी को धरपकड़

हिमखबर – व्यूरो रिपोर्ट

जिला कांगड़ा पुलिस ने इस माह नशा तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए उनके होश उड़ा दिए हैं। इसी कड़ी में जिला मुख्यालय धर्मशाला के योल क्षेत्र में रविवार की रात चंबा निवासियों दो व्यक्तियों से एक किलो 84 ग्राम चरस बरामद की गई है।

एक कार के माध्यम से आरोपी चम्बा से चरस धर्मशाला पहुंचा रहे थे। योल में नाकाबन्दी के दौरान पुलिस टीम ने कार में चैकिंग के दौरान अंशुमन पुत्र राजेश कुमार निवासी राजपुरा, तहसील और जिला चम्बा व हर्षदीप ठाकुर पुत्र स्वo जगदीश मित्रा निवासी रणहिणी डाकघर चकलू, तहसील जिला चंबा से 1 किलो 84 ग्राम चरस/भांग बरामद की गई। जिस पर आरोपियों को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया गया है।

आपको बता दें कि पुलिस को लंबे समय से इस बड़े नशा तस्कर रैकेट की गतिविधियों पर नजर थी। पुलिस ने चंबा के दो निवासियों को पकड़ने के साथ ही जिला मुख्यालय धर्मशाला में इनके मुख्य सरगना को भी धरपकड़ शुरू कर दी है। इसके चलते धर्मशाला पुलिस ने संबंधित व्यक्ति के घर में छापामारी भी की है। अब पुलिस मुख्य आरोपी को हिरासत में लेकर नशे की बड़ी चैन रोकने में कामयाब हो पाएगी।

एसपी कांगड़ा शालिनी अग्निहोत्री के बोल

इसके साथ ही एसपी कांगड़ा शालिनी अग्निहोत्री ने जिला के सभी पुलिस अधिकारियों को नशे सहित अन्य अवैध गतिविधि पर सख्त से सख्त कार्रवाई करने के सख्त निर्देश जारी किए हैं। इसके लिए विभिन्न थानों को असाइनमेंट भी दी गई है। जिसमें ट्रैफिक नियमों की अवहेलना, नशा तस्करों सहित अन्य अवैध गतिविधियों पर कार्रवाई की जा रही है।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

लवी मेला के महत्व को बढ़ाना प्राथमिकता – उपायुक्त

हिमखबर डेस्क उपायुक्त शिमला एवं अध्यक्ष लवी मेला रामपुर अनुपम...