रैहन – अनिल शर्मा
पुलिस जिला नुरपूर द्वारा नशे के खिलाफ चलाये गये अभियान के तहत पुलिस थाना रैहन के अन्तर्गत भराल/तस्ताल मे नशा तस्करो के खिलाफ बड़ी कार्यवाही की गई है। आपको बता दें कि पंजाब के तीन नशा तस्करों से 430 ग्राम चरस वरामद की गई है।जानकारी के मुताबिक पुलिस टीम ने नाकाबंदी कर रखी थी।
जिस दौरान गाडी न० PB08-BA-3564 ( Swift car) आई व कार की चैंकिग की गई तो कार में सवार अनिल कुमार निवासी मुकेरिया, विनय कुमार निवासी मुकेरिया, लवप्रीत निवासी तलवाड़ा पंजाब के कब्जे से 430 ग्रांम चरस बरामद की गई है।
एसपी नूरपूर अशोक रत्न के बोल
वही एसपी नूरपूर अशोक रत्न ने बताया कि देर रात नाकाबंदी के दौरान दो आरोपियों से 430 ग्राम चरस वरामद की गई है। जिस पर तीनो आरोपीयो को गिरफतार करके उनके खिलाफ पुलिस थाना रेहन में धारा 20,25,29 एनडीपीएस एक्ट के अधीन मामला दर्ज किया गया है। तथा आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।उंन्होने कहा कि नशा तस्करों को किसी भी सूरत में बक्शा नहीं जाएगा।