शाहपुर – नितिश पठानियां
शाहपुर के साथ लगते गांव प्रेई की जाह्नवी अवस्थी ने शुक्रवार को दिल्ली में हुई 10 मीटर राइफल सूटिंग प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई किया। जवकि जाह्नवी की बहन शानवी अवस्थी पिस्टल सूटिंग स्पर्धा के कड़े मुकाबले में चंद अंकों से चूक गई।
हाल ही में नाहन में हुई प्रतिस्पर्धा में दोनों बहनों ने स्वर्ण व रजत पदक हासिल किया था। अपनी पौती की इस उपलब्धि के लिए जाह्नवी अवस्थी की दादी सलोचन अवस्थी, पिता दीपक अवस्थी, माता प्रियंका अवस्थी ने बधाई दी है तथा उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है।