हिमखबर – व्यूरो रिपोर्ट
हिमाचल की कांग्रेस सरकार के फैसलों के बाद हो रही फजीहत और घाटे में चल रहे टूरिज्म के 18 होटलों को बंद कोर्ट के आदेशों के बाद बीजेपी विधायक रणधीर शर्मा ने कांग्रेस सरकार पर बड़ा जुबानी हमला बोला हैं। उन्होंने कहा कि खनन माफिया के सरगना हमीरपुर में हैं, जिनको मुख्यमंत्री का संरक्षण प्राप्त है। ईडी की गिरफ्तारी इस बात का सबूत है।
बीजेपी विधायक रणधीर शर्मा ने शिमला में पत्रकार वार्ता कर कहा कि हिमाचल की वर्तमान सरकार हर क्षेत्र में फेल साबित हुई है। रणधीर शर्मा ने कहा कि हिमाचल भवन की नीलामी के आदेशों के बाद मुख्यमंत्री पूर्व की सरकार पर दोष लगा रही हैं।
ये सरकार 64 करोड़ रुपए देने में नाकाम रही है। उन्होंने कहा कि न्यायाधीशों पर टिप्पणी करने के बजाय सरकार का पक्ष न्यायालय में सही तरीके से न रखने वाले अधिवक्ताओं से जानकारी लेनी चाहिए। रणधीर शर्मा ने आरोप लगाया कि वर्तमान सरकार में माफिया का दबदबा है।
पिछले कल मुख्यमंत्री के हल्के से ईडी द्वारा की गई दो गिरफ्तारियों से साबित हो गया है कि खनन माफिया को मुख्यमंत्री का संरक्षण प्राप्त हैं। उन्होंने दावा किया कि ये सरकार माफिया द्वारा ही चलाई जा रही है।
वहीं घाटे में चल रहे पर्यटन निगम के 18 होटलों को बंद करने के कोर्ट के आदेशों के बाद सरकार की मंशा पर सवाल खड़ा करते हुए कहा पर्यटन निगम के होटलों को बंद करने के न्यायालय के आदेश पर मुख्यमंत्री स्पष्टीकरण दें। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कहीं इन होटलों को अपने मित्रों को लीज पर तो नहीं देने जा रहे।