सिरमौर – नरेश कुमार राधे
जिला सिरमौर के शिलाई क्षेत्र में एक दिल पसीज देने वाली घटना सामने आई है। यहां बेटी, मां के निधन के सदमे को बर्दाश्त नहीं कर पाई और मां केदो देवी की पार्थिव देह के सामने रोते हुए खुद भी संसार को अलविदा कह दिया।
बेटी के जन्म से मौत तक मां के साथ रहे अटूट रिश्ते को देखकर क्षेत्रवासियों की आंखें भी नम हो गई। घटना सोमवार की है। दरअसल, 40 वर्षीय शीला देवी अपनी मृत मां केदो देवी के अंतिम दर्शन के लिए ससुराल शिलाई से अपने मायके मिल्लाह गई थी।
बताया जा रहा है कि जब शीला देवी अपनी मां के अंतिम संस्कार की तैयारी में उन्हें कफन डाल रही थी, तो अचानक वह बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ी। परिजनों ने शीला को तुरंत उपचार के लिए सिविल अस्पताल पांवटा साहिब पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
जिस मां ने उसे अंगुली पकड़कर चलना सिखाया, संस्कार दिए और डोली में बिठाकर विदाई दी, उस मां से बिछड़ना एक बेटी सहन नहीं कर पाई और मां की पार्थिव देह के सामने रोते-रोते अपने भी प्राण त्याग दिए।
कहा भी जाता है कि बेटियों का मायका मां के होने तक ही रहता है। इस घटना से शिलाई क्षेत्र में शोक की लहर है। सोमवार को मां का अंतिम संस्कार किया गया, जबकि बेटी का अंतिम संस्कार मंगलवार को ससुराल में किया गया।
मां-बेटी के इस अटूट रिश्ते की क्षेत्र में खासी चर्चा है। लोग स्तब्ध हैं और परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त कर रहे हैं।