बडुखर – व्यूरो रिपोर्ट
राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बसंतपुर में खंड स्तरीय बाल मेले का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत क्लस्टर इंदौरा, बसंतपुर, मोटली के 44 विद्यालय के छात्रों ने भाग लिया। जिसकी अध्यक्षता माननीय प्रधानाचार्य महोदय रत्नेश्वर सलारिया ने की।

इस कार्यक्रम में शतरंज कैरम बोर्ड पेंटिंग राइटिंग एकल गान, समूह गान एकल नृत्य सामूहिक नृत्य का आयोजन किया गया। राजकीय माध्यमिक पाठशाला बड़ूखर की सातवीं कक्षा की छात्रा हर्षिता मेहरा ने शतरंज व लेखन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करके विद्यालय वह गांव बड़ुखर का नाम रोशन किया और अब छात्रा का चयन जिला स्तर पर हुआ है।
विद्यालय इंचार्ज मनजीत कुमार, अंजीत कौर अभिषेक जी ने छात्रा को विद्यालय में सम्मानित किया व आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।

