हमीरपुर 05 नवंबर – हिमखबर डेस्क
हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग (एचपीआरसीए) ने 6 अलग-अलग पोस्ट कोड के कुल 14 पदों की लिखित परीक्षाओं के परिणाम घोषित कर दिए हैं।
इनमें पोस्ट कोड-968 हॉस्टल सुपरिंटेंडेंट एवं पीटीआई और पोस्ट कोड-987 असिस्टेंट केमिस्ट के एक-एक पद, पोस्ट कोड-991 वर्कशॉप इंस्ट्रक्टर (वैल्डर) के दो पदों, पोस्ट कोड-993 वर्कशॉप इंस्ट्रक्टर (मशीनिस्ट) के चार पदों, पोस्ट कोड-1004 कनिष्ठ अभियंता (आर्कियोलॉजी) और पोस्ट कोड-1006 प्रिजरवेशन असिस्टेंट के तीन-तीन पदों की लिखित परीक्षाओं के परिणाम शामिल हैं।
एचपीआरसीए के सचिव डॉ. विक्रम महाजन ने बताया कि ये सभी परिणाम आयोग की वेबसाइट hprca.hp.gov.in पर उपलब्ध करवा दिए गए हैं।
उन्होंने बताया कि लिखित परीक्षाओं के परिणामांे की घोषणा के साथ ही उत्तीर्ण उम्मीदवारों की डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की तिथियां भी निर्धारित कर दी गई हैं।
उन्होंने बताया कि पोस्ट कोड-968, 987 और 1004 की डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन 19 नवंबर को होगी। जबकि, पोस्ट कोड-991, 993 तथा 1006 की डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन 20 नवंबर को निर्धारित की गई है।