चम्बा – भूषण गुरुंग
राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सिहुन्ता में वुधवार को 32वें उपमण्डलीय स्तरीय बाल विज्ञान समेलन का विधिवत तरीके से समापन्न हो गया। इस मौके पर जिलाधीश चम्बा मुकेश रेप्सवाल ने बतौर मुख्यतिथि शिरकत की। अतिधि के स्कूल आंगण में मुहुँचने पर प्रधानाचार्य पवन कुमार शर्मा की अगुवाई में स्कूल स्टाफ व गणमान्य व्यकियों ने भव्य स्वागत किया।
प्रधानाचार्य पवन कुमार शर्मा ने मुख्यतिथि को बैच पहनाकर व स्मृतिचिन्ह भेट करके सम्मानित किया। अपने संबोधन में मुख्यतिथि ने स्कूल के प्रधानाचार्य का सिमित समय में इस कार्यक्रम के आयोजन के लिए धन्यवाद किया। उन्होंने विद्यार्थियों को पढाई के साथ – साथ स्कूल के अन्य गतिविधियों में सक्रिय भाग लेने का आहवान किया।
इस मौके पर मुख्यतिथि ने वाल विज्ञान मेले में पहले, दुसरे व तीसरे स्थान पर रहने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित किया। साईसं क्विज जुनियर वर्ग जीविका व सोनाक्षी राइजिंग स्टार पब्लिक स्कूल चुवाड़ी प्रथम , कृतिका देवी व विनय कुमार राजकीय मिडल स्कूल गेहरना द्वितीय, कृतिका शर्मा व रिया शर्म हिमालयन पब्लिक स्कूल चुवाड़ी तृतीय स्थान पर रहे।
साईस क्विज सिनियर वर्ग में अक्षय शर्मा व वर्षा हिमालयन पब्लिक स्कूल चुवाड़ी प्रथम, आस्था व सुहानी सिनिकर सकेन्डरी स्कूल समोट द्वितीय, विनोद कुमार व गणेश कौशल सिनियर सकेन्डरी स्कूल धुलारा तृतीय स्थान पर रहे। साईसं क्विज सिनियर सकेन्डरी वर्ग आदित्य चम्बीयाल व प्राची शर्मा हिमालयन पब्लिक स्कूल चुवाड़ी प्रथम, अंकिता ठाकुर व महक धीमान किया कैंप चुवाड़ी द्वितीय, सलोनी व अंकिता सिनियर सकेन्डरी स्कूल खरगट तृतीय स्थान पर रहे।
मैथ्स ओलंपियाड जुनियर वर्ग भाविक गुप्ता हिमालियन पब्लिक स्कूल चुवाड़ी प्रथम, नकश ठाकुर मिडल स्कूल वेधल द्वितीय, आरंधा कोडल साईं पब्लिक स्कूल नैनीखड तृतीय स्थान पर रहे । मैथ्स ओलंपियाड सिनियर वर्ग स्तुति हिमालियन पब्लिक स्कूल चुवाड़ी प्रथम, निखिल सिनियर सकेन्डरी स्कूल टून्डी द्वितीय व युवराज स्कूल रायपुर तृतीय स्थान पर रहा।
मैथ्स आलंपियाड सिनियरर सकेंडरी वर्ग अरुण सिंह हिमालियन पब्लिक स्कूल चुवाड़ी प्रथम, हर्षिका भारद्वाज सिनियर सकेन्डरी स्कूल खरगट द्वितीय, सुभद्रा सिनियर सकेन्डरी स्कूल चुवाड़ी तृतीय स्थान पर रही। साईस इनोवेटिव माडल जुनियर वर्ग आदित्य सहगल हिमालियन पब्लिक स्कूल चुवाड़ी प्रथम, अराध्या किस्सा कैंप चुवाड़ी द्वितीय, अर्निमा राइजिंग स्टार पब्लिक स्कूल चुवाड़ी तृतीय स्थान पर रहे।
साईसं इनोवेटिव मोडल सिनियर वर्ग अभिषक कुमार सिनियर सकेन्डरी स्कूल खरगट प्रथम , पाशर्व शर्मा हिमालियन पब्लिक स्कूल चुवाड़ी द्वितीय, संगम शर्मा सिनियर सकेन्डरी स्कूल चुवाड़ी तृतीय स्थान पर रहे। मुख्यतिथि ने प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहने वाले प्रतिभागी छात्र छात्राओं को क्रमश : 300 ,250 , 200 रु. का नकद पुरस्कार दिया गया।
ये रहे उपस्थित
इस मौके पर SDM भटियात पारस अग्रवाल, बीडीओ भटियात मनीष कुमार, तहसलदार सुरेन्द्र धीमान, पंचायत प्रधान अनिल शर्मा, उप प्रधान मदन लाल,प्रधानाचार्य टुन्डी, हटली , गणमान्य व्यक्ति व विभिन्न स्कूलों से आए अध्यापक, प्रध्यापक व विद्यार्थी उपस्थित रहे।