अब पालतू कुत्तों को भी लगेंगे टैग
चम्बा – भूषण गुरूंग
चंबा शहर में लावारिस कुत्तों के आतंक को खत्म करने के लिए नगर परिषद अब पालतू कुत्तों को टैग लगाने की योजना बनाई है। सभी शहरवासी अपने पालतू कुत्तों का पंजीकरण करवा रहे हैं, जिसके लिए बाकायदा उनसे एक सौ रुपये शुल्क लिया जा रहा है। इससे पालतू और लावारिस कुत्तों की पहचान हो सकेंगी।
नगर परिषद की टीम वार्डों में जाकर लोगों को अपने कुत्तों का नप के कार्यालय में पंजीकरण करवाने का भी आह्वान कर रही है जिससे सभी वार्डों के पालतू कुत्तों का पंजीकरण होने के बाद उन्हें टैग लगाए जाएं।
इतना ही नहीं, टैग निकालने पर और पंजीकृत कुत्तों के गुम होने पर कार्रवाई की जाएगी। जिस तरह पालतू पशुओं को टैग लगे हैं, उसी तरह शहर में सभी पालतू कुत्तों को भी गले में टैग लगेंगे।
सोमवार से लोगों ने अपने पालतू कुत्तों का पंजीकरण करवाना शुरू कर दिया है। बीते दिनों लावारिस कुत्तों ने कई लोगों पर झपट कर उन्हें लहूलुहान कर दिया है जिससे लोगों में खौफ है।
लावारिस कुत्तों का आतंक खत्म करने के लिए और लोगों का खौफ दूर करने के लिए नगर परिषद ने पालतू कुत्तों का पंजीकरण कर टैग लगाने का निर्णय लिया है।
नगर परिषद अध्यक्ष नीलम नैयर के बोल
नगर परिषद की अध्यक्ष नीलम नैयर का कहना है कि शहर के सभी पालतू कुत्तों का पंजीकरण किया जाएगा। इसके बाद उन्हें टैग लगाया जाएगा जिससे लावारिस और पालतू कुत्तों की पहचान हो सके। पंजीकरण के लिए एक सौ रुपये शुल्क लिया जाए।