HRTC कर्मियो को भी मिलेगा 4 फ़ीसदी DA, इस माह 28 अक्तूबर को देंगे वेतन पैंशन, दो माह में होगा होगा 9 करोड़ के लंबित मेडिकल बिलों का भुगतान, 55 माह के ओवर टाईम भुगतान के लिए 97 करोड़ में से 50 करोड़ देने की सीएम की घोषणा।
शिमला – नितिश पठानियां
हिमाचल प्रदेश में 1974 से अपना सफर शुरू करने वाली एचआरटीसी (HRTC) ने 2 अक्टूबर को 50 वर्ष का सफर पूरा कर चुकी है । 50 वर्ष पुरे होने पर एचआरटीसी का आज शिमला में स्वर्ण जयंती समारोह मनाया गया। इसमे मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। जहां मुख्यमंत्री ने HRTC कर्मियों को दिपावली के कई तोहफ़े दिए।
मुख्यमंत्री ने प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों की तर्ज़ पर HRTC कर्मियो को 4 फ़ीसदी DA देने की घोषणा के साथ इस माह 28 अक्तूबर को वेतन और पैंशन देने का ऐलान किया। इसके आलावा 9 करोड़ के लंबित मेडिकल बिलों का भुगतान HRTC कर्मियों का दो माह कर दिया जाएगा। जबकि 55 माह से अटके पड़े 97 करोड़ के भके ओवर टाईम के रूप में से 50 करोड़ देने की भी सीएम ने घोषणा की है। 31मार्च तक सभी लम्बित भुगतान देने की घोषणा भी सुक्खू ने की है।
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि 40 वर्ष पूर्व मेरे पिताजी ने HRTC मे चालक के रूप में करते थे इसलिए वह HRTC कर्मियों के दर्द को समझते हैं। उस वक्त निगम के बेड़े में 800 बसे थी जो अब 3200 से ज्यादा हैं। सरकार HRTC को 700 करोड़ से अधिक की ग्रांट सरकार हर वर्ष देती हैं। लेकिन अब HRTC को भी कार्यप्रणाली में बदलाव लाना पड़ेगा। ताकि निगम को घाटे से उभारा जा सके। ग्रीन हायड्रोजन प्रोजेक्ट को अगले महिने में शुरू करेगे।