NPS में शामिल कर्मचारियों को मिलेगा DA, सुक्खू सरकार ने जारी किए आदेश

--Advertisement--

शिमला, 10 अक्टूबर :

हिमाचल प्रदेश में नेशनल पेंशन स्कीम यानी एनपीएस में शामिल कर्मचारियों के लिए खुशखबरी है। प्रदेश सरकार ने एनपीएस में आने वालेे सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों को महंगाई भत्ते की सौगात दी है।

सुक्खू सरकार ने नेशनल पेंशन स्कीम यानी एनपीएस के तहत सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ता देने का निर्णय लिया है।

प्रधान सचिव वित्त देवेश कुमार की तरफ से इस संबंध में गुरूवार को आदेश जारी किए गए हैं। इसके तहत सभी एनपीएस सदस्यता लेने वाले कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ता लागू तिथियों से केंद्र सरकार की दरों पर और समय-समय पर संशोधित दरों के अनुसार स्वीकार्य होगा।

साथ ही महंगाई भत्ते के मद में 50 पैसे या उससे अधिक के अंश का भुगतान अगले उच्चतर रुपये में पूर्णांकित किया जाएगा। वहीं 50 पैसे से कम के अंश को नजरअंदाज किया जाएगा।

बता दें कि महंगाई भत्ते का लाभ हिमाचल कैडर के वर्ष 2003 के बाद नियुक्त आईएएस अधिकारियों सहित एनपीएस पेंशन का विकल्प देने वाले कर्मचारियों को मिलेगा।

जानकारी अनुसार एनपीएस के तहत आने वाले कर्मचारियों की संख्या 1300 के करीब है। इस बीच प्रदेश के करीब चार लाख कर्मचारी व पेंशनरों अपने लंबित डीए का इंतजार कर रहे हैं।

माना जा रहा है कि प्रदेश सरकार दिवाली पर कर्मचारियों व पेंशनरों को चार फीसदी डीए की किस्त का तोहफा दे सकती है। 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य पर भी डीए की घोषणा नहीं होने पर कर्मचारी मायूस हैं।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

हिमाचल आपदा प्रभावित राज्य घोषित, विधानसभा में मुख्यमंत्री ने की घोषणा

शिमला - नितिश पठानियां  हिमाचल सरकार ने डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट...