जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा नौवीं और ग्यारहवीं में लेटरल प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन भरना शुरू

--Advertisement--

31 अक्तूबर है अंतिम तिथि, ऑनलाइन करना होगा आवेदन

मंडी – अजय सूर्या

जवाहर नवोदय विद्यालय पंडोह में सत्र 2025-26 में कक्षा नौवीं और कक्षा ग्यारहवीं में लेटरल प्रवेश चयन परीक्षा के लिए आवेदन भरना शुरू हो गए हैं। प्रधानाचार्य जवाहर नवोदय विद्यालय पंडोह एस.डी. शर्मा ने बताया कि लेटरल प्रवेश चयन परीक्षा-2025 अगले वर्ष 8 फरवरी को आयोजित होगी। प्रवेश परीक्षा में भाग लेने के लिए ऑनलाइन पंजीकरण करना होगा। ऑनलाइन पंजीकरण के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 अक्तूबर, 2024 निर्धारित की गई है।

उन्होंने बताया कि कक्षा ग्यारहवीं में लेटरल प्रवेश चयन परीक्षा-2025 में भाग लेने के लिए अभ्यर्थी सत्र 2024-25 (अप्रैल 2024 से मार्च 2025 या जनवरी 2024 से दिसंबर 2024) में मंडी जिला में किसी भी सरकारी या मान्यता प्राप्त गैर सरकारी विद्यालय में कक्षा दसवीं में अध्ययनरत हो। अभ्यर्थी का जन्म 01.06.2008 से 31.07.2010 के बीच हुआ हो (दोनों तिथियां सम्मिलित)।

उन्होंने बताया कि कक्षा नौवीं लेटरल प्रवेश चयन परीक्षा-2025 में ऑनलाइन पंजीकरण करवाने हेतु अभ्यर्थी सत्र 2024-25 में जिला मंडी में किसी भी सरकारी या मान्यता प्राप्त गैर सरकारी विद्यालय में कक्षा आठवीं में अध्ययनरत हो व मंडी जिले का स्थाई निवासी हो। उसका जन्म 01.05.2010 से 31.07.2012 के बीच हुआ हो (दोनों तिथियां सम्मिलित)।

कक्षा नौवीं लेटरल  प्रवेश चपन परीक्षा 2025 हेतु लिंक  https://cbseltms.nic.in/2024/nvsix पर आवेदन किया जा सकता है, जबकि कक्षा ग्यारहवीं लेटरल प्रवेश  चयन परीक्षा-2025 हेतु https://cbseitms.nic.in/2024/nvsxi_11 पर आवेदन किया जा सकता हैं।
परीक्षा के लिए आवेदन करने संबंधी अधिक जानकारी के लिए दूरभाष न. 01905-282046, 9805319303, 9816999573, 9805209646 पर किसी भी कार्य दिवस में प्रातः 9ः00 बजे से सायं 04$00 बजे तक संपर्क कर सकते हैं।
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

नुक्कड़ नाटक के माध्यम से कलाकारों ने आपदा प्रबंधन का दिया संदेश

समर्थ-2024 के तहत कलाकारों ने रोहड़ू बस स्टैंड तथा...

नशे के खात्मे के लिए सभी करें सहयोग: एसपी

‘वार अगेंस्ट ड्रग्स’ के शुभारंभ अवसर पर एसपी भगत...