50 रुपए की फीस भरकर मिली सदस्यता, 18 से 35 साल तक के युवाओं को मिला मतदान का मौका, पांच पदाधिकारियों में टक्कर, टॉप थ्री का दिल्ली में होगा इंटरव्यू
शिमला – नितिश पठानियां
हिमाचल में युवा कांग्रेस चुनाव के जरिये कांग्रेस को युवाओं की बड़ी फौज मिल गई है। चुनाव के दौरान 18 से 35 साल तक के दो लाख 68 हजार 163 युवाओं ने पंजीकरण किया है।
खास बात यह है कि युवा कांग्रेस के चुनाव में हिस्सा लेने से पहले सभी सदस्यों को 50 रुपए की फीस चुकानी थी। इस फीस के माध्यम से युवा कांग्रेस को राजस्व के रूप में एक करोड़ 34 लाख 8150 रुपए की आय भी हो गई है।
फिलहाल, युवा कांग्रेस चुनाव प्रक्रिया पूरी हो गई है। इस प्रक्रिया में प्रदेश भर से 18 से 35 साल तक के दो लाख 68 हजार 163 युवाओं ने मतदान किया है। करीब एक महीने तक चली मतदान की प्रक्रिया शुक्रवार को पूरी हो गई। मतदान प्रक्रिया के बाद अब छंटनी का दौर शुरू होगा।
युवा कांग्रेस में अध्यक्ष पद के लिए 15 प्रत्याशी मैदान में हैं और इनमें से टॉप थ्री का छंटनी के बाद इंटरव्यू दिल्ली में होगा। इसके बाद इनमें से किसी एक का नाम युवा कांग्रेस अध्यक्ष के तौर पर फाइनल कर लिया जाएगा।
गौरतलब है कि हिमाचल में युवा कांग्रेस के चुनाव लोकतांत्रिक तरीके से पूरे हो रहे हैं। इसके लिए उन्हीं युवाओं को मदान के लिए अधिकृत किया गया था, जिनकी उम्र 18 से 35 साल के बीच हो। भाजपा के लोग संगठन में एंट्री न कर पाएं, इसके लिए लाइव वीडियो बनाने और उसे अपलोड करने का नियम तय किया गया था।
चुनाव के दौरान मतदान करने वालों की जन्म तारीख जांचने के लिए प्रमाणपत्रों की भी जांच की गई है। युवा कांग्रेस का परिणाम भले ही गिनती खत्म होने के बाद आएगा। लेकिन मतदान प्रक्रिया पूरी होने के बाद स्थिति लगभग साफ हो गई है।
पांच युवा प्रतिनिधि अब तक अध्यक्ष बनने की रेस में हैं। इनमें एनएसयूआई के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष छत्तर सिंह का सीधा मुकाबला अखिल अग्निहोत्री से होने की संभावना है। इसके अलावा तीन अन्य युवा पदाधिकारी तरूण ठाकुर, चंद्रमणि कुलेठी और राहुल चौहान युवा कांग्रेस अध्यक्ष बनने के लिए रेस में है।
छत्तर सिंह ने दावा किया है कि युवा कांग्रेस के भरोसे से ही इस चुनाव में जीत दर्ज करेंगे। उन्होंने कहा कि युवा कांग्रेस का चुनाव पूरी तरह से संगठन का ही चुनाव है और एनएसयूआई का अध्यक्ष रहते उन्हें संगठन के लिए काम करने का अवसर मिला था।
इसी के बूते उन्होंने इस बार युवा कांग्रेस के लिए नामांकन दाखिल किया है। चुनाव परिणाम सामने आने के बाद ही पूरी स्थिति साफ हो पाएगी। युवा कांग्रेस चुनाव प्रक्रिया को पूरा होने में एक महीने का वक्त लग सकता है।