एनएसएस शिविर समाप्ति पर मेधावी स्वयंसेवी किए सम्मानित
मंडी – अजय सूर्या
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मैरामसीत में राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय शिविर संपन्न हुआ। समापन अवसर पर पूर्व जिला परिषद सदस्य एवं अखिल भारतीय दलित, पिछड़ा एवं अल्पसंख्यक वर्ग परिषद के प्रदेश महासचिव व राज्य प्रवक्ता चमन रही ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।
इस मौके पर कार्यकारी प्रधानाचार्य अंजू धीमान, कार्यक्रम अधिकारी शकुंतला वर्मा व उनकी टीम में शामिल रोशन लाल, धर्मपाल, रामलाल और धर्मा देवी ने अन्य स्टाफ सदस्यों व ग्रामीणों के सहयोग से शिविर को सफल किया। शिविर का शुभारंभ पंचायत प्रधान द्वारा किया गया था जबकि समापन समारोह में विशिष्ट अतिथि के तौर पर पूर्व पंचायत प्रधान जगत राम ठाकुर, तेज लाल चंदेल, बल्ह सुधार सभा के संयोजक यशवंत गुलेरिया, संतराम निरंकारी, पिछड़ा वर्ग के कर्म सिंह सैनी भी उपस्थित रहे।

इस मौके पर एनएसएस के मेधावी स्वयंसेवियों को पुरस्कृत किया गया जबकि दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के तहत 6-6 महीने की व्यवसायिक कोर्स की जानकारी भी विस्तार पूर्वक प्रदान की गई। शिविर के दौरान स्वयंसेवकों द्वारा हर रोज ग्रामीण क्षेत्रों में दहेज व छुआछात विरोधी रैलियां निकाली। जबकि स्वच्छता, सफाई, भाईचारे और सद्भावना संबंधी जागरूकता फैलाई।
शिविर को सफल बनाने में क्षेत्रीय महिला मंडलों ने विशेष सहयोग किया जिसमें महिला मंडल प्रधान द्रोपती देवी, संध्या देवी, निशा गोयल, कमला देवी व मीना वर्मा आदि प्रमुख हैं। मुख्य अतिथि चमन राही द्वारा ग्रुप लीडरों मनीष, दीपक रिया और संजना सहित मेधावी स्वयंसेवकों को शाबाशी देते हुए पुरस्कृत किया। इस मौके पर रंगारंग संस्कृति कार्यक्रम हुआ प्रतिभोज का भी आयोजन किया गया।

