बोले देश का गौरव बढ़ाने वाले हमारे वीर सेनानियों के बारे अपनी आदास्त और ज्ञान बढ़ा लें
मंडी – अजय सूर्या
हिमाचल प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता और एपीएमसी मंडी के चेयरमैन संजीव गुलेरिया ने मंडी की सांसद कंगना रणौत के बयान पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपिता सहित स्वतंत्रता आंदोलन के पुरोधाओं का अपमान किसी भी स्तर पर सहन नहीं किया जाएगा।
संजीव गुलेरिया ने कहा कि मंडी की सांसद को बिना सिर-पैर की बातें कर सुर्खियों में रहने की शायद आदत सी हो गई है शायद। इस बात की तसदीक सोशल मीडिया में चर्चित रहे उनके पुराने बयानों से भी हो जाती है, जिसमें उन्होंने अपने निकट संबंधियों यहां तक कि अपने पिता को लेकर भी पूर्व में कथित तौर पर कई अशोभनीय बातें कही हैं।
उन्होंने कहा कि एक संस्कारी पार्टी का दम भरने वाली भाजपा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के अपमान पर चुप क्यों है। भाजपा की एक चुनी हुई सांसद द्वारा आजादी के परवानों का अपमान भाजपा के खोखले राष्ट्रवाद की पोल बखूबी खोल देता है।
उन्होंने कंगना राणौत जी से आग्रह किया है कि वे जन प्रतिनिधि होने के नाते देश का गौरव बढ़ाने वाले हमारे वीर सेनानियों के बारे में अपना ज्ञान अवश्य बढ़ा लें। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के कार्यों एवं विचारों को न केवल भारत में अपितु सम्पूर्ण विश्व में आदर व सम्मान मिला है। इस तरह की घटिया बयानबाजी से सांसद महोदया केवल स्वयं ही हंसी की पात्र बन रही हैं।