बिछाए गए जाल में फंसी मादा तेंदुआ, सुरक्षित जंगल में छोड़ा
मंडी – अजय सूर्या
वन मंडल जोगिंद्रनगर के तहत आने वाली फॉरेस्ट रेंज उरला के सझेड़ गांव में एक मादा तेंदुआ बिछाए गए जाल में फंस गई। यह घटना ग्राम पंचायत नौहली के तहत सझेड़ गांव की है। मिली जानकारी के अनुसार, ग्रामीणों ने अपने खेतों की सुरक्षा के लिए जाल लगाया था, जिसमें यह तेंदुआ फंस गई।
ग्रामीणों ने इसकी सूचना आरओ उरला शिवम रत्न को दी। शिवम रत्न सीनियर वेटनरी ऑफिसर दीपक वर्मा, रिटायर्ड प्रोफेसर राजेंद्र किश्तवारिया, बीओ कमल किशोर, फारेस्ट गार्ड नरेश कुमार, राम कृष्ण और चौकीदार दुर्गा दास के साथ शाम करीब 4 बजे मौके पर पहुंचे।
टीम ने ट्रेंकुलाइजर गन की मदद से मादा तेंदुआ को बेहोश किया गया और उसके बाद इसे सड़क किनारे लाकर पूरा मेडिकल परीक्षण तथा फर्स्ट एड दी गई। स्वास्थ्य जांच में यह मादा तेंदुआ पूरी तरह से ठीक पाई गई।
डीएफओ जोगिंद्रनगर कमल भारती के बोल
डीएफओ जोगिंद्रनगर कमल भारती ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि लगाए गए जाल से मादा तेंदुआ के शरीर पर कोई जख्म नहीं हुआ था, सिर्फ चमड़ी पर ही निशान पड़े थे। इसके बाद इस मादा तेंदुए को रात 9 बजे सुनसान जंगल में सुरक्षित छोड दिया गया।